Haryana Police will question YouTuber Doctor Yatri as soon as he returns from island यूट्यूबर डॉक्टर यात्री के आयरलैंड से लौटते ही नकेल कसने की तैयारी, ​हरियाणा पुलिस करेगी पूछताछ, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsHaryana Police will question YouTuber Doctor Yatri as soon as he returns from island

यूट्यूबर डॉक्टर यात्री के आयरलैंड से लौटते ही नकेल कसने की तैयारी, ​हरियाणा पुलिस करेगी पूछताछ

नवांकुर चौधरी फिलहाल आयरलैंड में है, उसके भारत लौटते ही पुलिस पूछताछ करेगी। बहादुरगढ़ के डीसीपी मयंक मिश्रा ने इसकी पु​ष्टि की है। उन्होंने कहा कि हमारी जांच शुरुआती चरण में है।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, मोनी देवीTue, 20 May 2025 09:53 PM
share Share
Follow Us on
यूट्यूबर डॉक्टर यात्री के आयरलैंड से लौटते ही नकेल कसने की तैयारी, ​हरियाणा पुलिस करेगी पूछताछ

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हरियाणा के हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी हुई। इसके बाद हरियाणा का ही एक और यूट्यूबर डॉक्टर यात्री के नाम से चैनल चलाने वाला नवांकुर चौधरी चर्चाओं में आया, जिससे अब ​हरियाणा पुलिस पूछताछ करेगी। ज्योति मल्होत्रा के साथ नवांकुर की फोटो वायरल हुई थी। नवांकुर ने भी पाकिस्तान की यात्रा कर उसका वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया था। वह साल 2024 में नई दिल्ली में पाकिस्तानी दूतावास की नेशनल डे पार्टी में शामिल हुए थे, जिसमें ज्योति मल्होत्रा और पाकिस्तानी दूतावास के अधिकारी दानिश भी मौजूद थे। मूलरूप से रोहतक के रहने वाले नवांकुर का परिवार अब झज्जर में बहादुरगढ़ के सेक्टर-9 में रहता है।

ये भी पढ़ें:ऑपरेशन सिंदूर के वक्त स्वर्ण मंदिर में एयर डिफेंस गन तैनात करने से सेना का इनकार
ये भी पढ़ें:अटारी-वाघा बॉर्डर पर रिट्रीट सेरेमनी फिर शुरू, भारत माता की जय के नारों की गूंज

नवांकुर चौधरी फिलहाल आयरलैंड में है, उसके भारत लौटते ही पुलिस पूछताछ करेगी। बहादुरगढ़ के डीसीपी मयंक मिश्रा ने इसकी पु​ष्टि की है। उन्होंने कहा कि हमारी जांच शुरुआती चरण में है। बहादुरगढ़ शहर के सेक्टर-9 में रहने वाले नवांकुर के पिता नवीन धनखड़ से पुलिस ने पूछताछ की है। नवांकुर से आयरलैंड से लौटने पर पूछताछ होगी। हरियाणा के रोहतक के रहने वाले नवांकुर ने मद्रास मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की थी। एक साल प्र​क्टिस की, लेकिन फिर डॉक्टरी लाइन छोड़ दी। 30 सितंबर 2017 को नवांकुर ने अपना यूट्यूब चैनल डॉक्टर यात्री शुरू किया, जिस में वह अपनी ट्रैवलिंग के वीडियो और अनुभव लोगों से शेयर करता है। वह मुंबई में शिफ्ट हो गया। नवांकुर अब तक 95 से अधिक देशों की यात्रा कर चुका है और इनमें पाकिस्तान भी शामिल है। आज यूट्यूब पर उसके साढे 17 लाख और इंस्टाग्राम पर 6 लाख फॉलोअर्स हैं। ज्योति की तरह वह भी पाकिस्तान जा चुका है। इसके फोटो उसने अपने अकाउंट पर शेयर भी किए।

वीडियो जारी कर दी थी सफाई

जासूसी मामले में ज्योति की गिरफ्तारी होने से नवांकुर चौधरी को भी सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। कथित जासूसी गतिविधियों से नाम जोड़ने पर नवांकुर चौधरी ने सोशल मीडिया वीडियो जारी किया। उसने कहा था कि मुझ पर पाकिस्तान के साथ गोपनीय जानकारी साझा करने का आरोप लगाया गया है। ये आरोप पूरी तरह से निराधार हैं। हरियाणा में हुई गिरफ़्तारियों के बारे में मैंने सुना है और अब मेरा नाम भी घसीटा जा रहा है। मैं इस समय आयरलैंड में हूं। भारत वापस आऊंगा तो मैं किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार हूं। अगर कोई जांच एजेंसी मुझे दोषी पाती है, अगर मैंने पाकिस्तान के साथ भारत की कोई सुरक्षा का उल्लंघन किया है या फिर मेरे खिलाफ एक भी सबूत मिलता है, तो बेशक मुझे जेल में डाल दिया जाए।

इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।