Retreat ceremony resumes Attari Wagah border Indian gallery echoed with slogans अटारी-वाघा बॉर्डर पर रिट्रीट सेरेमनी फिर शुरू, भारत माता की जय के नारों से गूंजी भारतीय गैलरी, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsRetreat ceremony resumes Attari Wagah border Indian gallery echoed with slogans

अटारी-वाघा बॉर्डर पर रिट्रीट सेरेमनी फिर शुरू, भारत माता की जय के नारों से गूंजी भारतीय गैलरी

ऑपरेशन सिंदूर के बाद 7 मई से रिट्रीट सेरेमनी बंद कर दी गई थी। बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर की तरफ से एक्स पर पोस्ट की गई थी, जिसमें कहा गया कि हाल ही में पहलगाम में हुए दुखद आतंकी हमले के मद्देनजर फैसला लिया गया है।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, मोनी देवीTue, 20 May 2025 09:38 PM
share Share
Follow Us on
अटारी-वाघा बॉर्डर पर रिट्रीट सेरेमनी फिर शुरू, भारत माता की जय के नारों से गूंजी भारतीय गैलरी

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव होने के बाद से पंजाब के अमृतसर स्थित अटारी-वाघा बॉर्डर और फिरोजपुर के हुसैनीवाला व सादकी बॉर्डर पर रिट्रीट सेरेमनी बंद कर दी गई थी, जो आज से दोबारा शुरू हो गई। लेकिन इस बार पहले की तरह न तो दोनों तरफ के गेट खोले गए और न ही बीएसएफ जवानों और पाक रेंजर्स ने हाथ मिलाए। अटारी बॉर्डर पर भारत की ओर से करीब 1500 सैलानी पहुंचे और वंदे मातरम व भारत माता की जय के नारे लगाए। लेकिन, पाकिस्तानी की गैलरी पूरी तरह से खाली थी। पाकिस्तानी रेंजर्स ने औपचारिकता के तौर पर अपनी तरफ से झंड़ा फहराने की रस्म तो अदा की, मगर उनका हौसला बढ़ाने वाले दर्शक नहीं थे। मंगलवार शाम 6:30 बजे बीएसएफ जवानों और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच रिट्रीट सेरेमनी हुई।

ये भी पढ़ें:11 साल, 72 देश, 151 दौरे…कुछ काम ना आया; खरगे ने PM मोदी की कूटनीति पर उठाए सवाल
ये भी पढ़ें:ट्रेनिंग ही नहीं थी, दूसरे देश के ड्रोन हैंडल नहीं कर पाए पाकिस्तानी सैनिक

ऑपरेशन सिंदूर के बाद 7 मई से रिट्रीट सेरेमनी बंद कर दी गई थी। बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर की तरफ से एक्स पर पोस्ट की गई थी, जिसमें कहा गया कि हाल ही में पहलगाम में हुए दुखद आतंकी हमले के मद्देनजर फैसला लिया गया है। इसके तहत पंजाब स्थित अटारी, हुसैनीवाला और सदकी बॉर्डर पर होने वाली रिट्रीट सेरेमनी के दौरान प्रतीकात्मक प्रदर्शन को सीमित कर दिया गया है। रिट्रीट सेरेमनी भारत के सीमा सुरक्षा बल और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच होती है। यह आमतौर पर शाम को सूरज ढलने के साथ शुरू होती है। इसमें भारतीय और पाकिस्तानी सैनिकों की परेड होती है, जिसमें दोनों देशों के कमांडर हाथ मिलाते हैं। इसका समापन राष्ट्रीय ध्वज को एक साथ नीचे उतारने के साथ किया जाता है। इसे रोजाना हजारों दर्शक देखने के लिए आते हैं।

किसानों के लिए कंटीली तार वाले गेट भी खुले

तनाव के कारण हद पर लगी फेंसिंग पर लगे गेट बंद कर दिए गए थे और और किसानों का भी फेंसिंग पर जाना बंद कर दिया था। अब फेंसिंग पर लगे गेट किसानों के लिए खेती करने के लिए आज खोल दिए गए। बीएसएफ अफसरों और जवानों से मिलने सोमवार को कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल अजनाला सीमा चौकी शाहपुर पहुंचे थे। धालीवाल ने सीमा पर कंटीली तार से दूसरी तरफ खेती कर रहे किसानों की परेशानियों को बीएसएफ अफसरों के साथ साझा करके किसानों के लिए गेट खोलने की घोषणा की। अब किसान सामान्य रूप से अपने खेतों पर जा सकेंगे।

इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।