एपीके ऐप से साइबर ठगी का खुलासा, पूरी धनराशि वापस
Barabanki News - बाराबंकी में साइबर सेल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक नागरिक की पूरी धनराशि ₹32,676 वापस कराई। पुलकित अग्रवाल ने ऑनलाइन शिकायत की थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके मोबाइल को हैक कर यूपीआई के माध्यम से...

बाराबंकी। साइबर सेल ने त्वरित कार्यवाही करते हुए साइबर ठगी के शिकार हुए एक नागरिक की पूरी धनराशि वापस कराया। इससे पीड़ित उत्साहित है। कोतवाली नगर क्षेत्र निवासी पुलकित अग्रवाल ने ऑनलाइन पोर्टल 1930 के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने एपीके फाइल के माध्यम से उनके मोबाइल को हैक कर यूपीआई से शॉपिंग कर ली। शिकायत प्राप्त होते ही क्षेत्राधिकारी सदर सौरभ श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में साइबर क्राइम थाना व साइबर सेल की टीम ने बैंक और मर्चेंट से तत्काल पत्राचार कर खाते को होल्ड कराया और 32,676 रुपये की सम्पूर्ण राशि आवेदक के खाते में वापस कराई।
इस कार्य में निरीक्षक संजीव कुमार यादव, निरीक्षक विनय प्रकाश राय, उपनिरीक्षक इफलाक अहमद खान, मुख्य आरक्षी नीरज यादव व आरक्षी राजन यादव, अभिषेक चपराणा, सुधाकर सिंह भदौरिया, पंकज सिंह, अंकित कुमार की प्रमुख भूमिका रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।