लस्सी विक्रेता का बेटा फर्जी नंबर प्लेट से बाइक दौड़ाता दबोचा
Meerut News - लालकुर्ती पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक लस्सी कारोबारी के बेटे शुभम साहू को फर्जी नंबर प्लेट वाली बुलेट बाइक चलाते हुए पकड़ा। युवक ने पुलिस से अभद्रता की और हंगामा किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और...

लालकुर्ती पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक लस्सी कारोबारी के बेटे को फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बुलेट बाइक दौड़ाते हुए दबोचा है। मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। थानाध्यक्ष हरेंद्र पाल सिंह के अनुसार, मंगलवार को पुलिस ने इलाहाबाद बैंक चौराहे से एक बुलेट बाइक सवार को रोका। आरोप है कि बाइक रोकने पर उसने पुलिसकर्मियों से अभद्रता शुरु कर दी। हंगामे की सूचना पर थाने से दरोगा को भेजा गया। बाइक का चालान काटने की प्रक्रिया दरोगा ने शुरु की तो पता चला कि बाइक पर जो नंबर प्लेट लगी है, वह फर्जी है।
स्पलेंडर बाइक की नंबर प्लेट लगाकर बुलेट बाइक दौड़ाई जा रही थी। इसके बाद पुलिस आरोपी को बुलेट बाइक समेत थाने लेकर आ गई। यहां पूछताछ में युवक ने अपना नाम शुभम साहू पुत्र सुधीर कुमार साहू निवासी बकरी मौहल्ला थाना लालकुर्ती बताया। उसने दरोगा से भी अभद्रता कर दी। कुछ ही देर में शुभम पक्ष के काफी लोग थाने पहुंच गए और हंगामा किया। सीओ कैंट संतोष कुमार सिंह ने बताया कि युवक बुलेट पर स्पलेंडर की नंबर प्लेट लगाकर क्यों चला रहा था, इसका पता लगाया जा रहा है। उसकी बाइक की भी जांच कराई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।