रेड एनवेलप का एक औऱ विडियो वायरल, रेड एनवेलप सोसाइटी का रहस्य औऱ गहराया
एयरपोर्ट पर शख्स ने निगला रहस्यमयी लाल लिफाफा, देखकर हैरान रह गए लोग — इंटरनेट पर मचा हड़कंप।

रेड एनवेलप सोसाइटी से जुड़ा रहस्य न केवल और गहराता जा रहा है, बल्कि हर रोज नए घटनाक्रम के साथ और भी जटिल होता जा रहा है। बीती रात दिल्ली के हवाई अड्डे के लाउंज में कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर वहां लाउंज में मौजूद लोग इस चौंकाने वाली हरकत को देख कर अवाक रह गए गए। लोग इस घटना को भी रेड एनवेलप सोसाइटी की मिस्ट्री से जोड़कर देख रहे हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दिल्ली एयरपोर्ट की इस घटनाक्रम ने वहां के माहौल को एक पल में बदल डाला — जिज्ञासा, बेचैनी और भय का मिश्रण हर चेहरे पर साफ नजर आने लगा। इसके बाद इस घटना की वायरल विडियो ने रेड एनवेलप की मिस्ट्री का रहस्य और गहरा दिया है।
बीती रात दिल्ली के हवाई अड्डे के लाउंज में एक व्यक्ति के हाथ में गोल्डन सील लगे एक लाल लिफाफा देखकर एयरपोर्ट के सिक्यूरिटी स्टॉफ द्वारा उस लाल लिफाफे के बारे में पुछताछ करने पर उस व्यक्ति ने जबाब देने की बजाय सबके सामने अचानक से अपने हाथों में थामा हुआ लाल लिफाफा फाड़कर खाने लगा। इस घटना ने गोल्डन सील लगी लाल लिफाफे के रहस्य को और गहरा दिया। वहां मौजूद लोग इस बात की चर्चा करने लगे कि आखिर गोल्डन सील लगी उस लाल लिफाफे में ऐसा क्या था जिसके बारे में व्यक्ति ने जबाब देने की बजाय उसे खाकर नष्ट करने लगा।
पहली घटना की तरह इस अजीबोगरीब घटना की वीडियो भी कुछ ही समय में इंस्टाग्राम और एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर वायरल हो गए, जिससे इस रहस्य को और भी हवा मिल गई। यह घटना पिछले कुछ दिनों से चल रही उन रहस्यमयी घटनाओं की कड़ी में एक और कड़ी बन गई है, जिनमें एक लाल कपड़ों में सजी-धजी महिला चुनिंदा बिज़नेस यात्रियों को ऐसे ही लाल लिफाफे सौंपती दिखाई देती है।
हर बार वह महिला चुपचाप लाउंज में आती है, बिना किसी से नज़र मिलाए सीधे किसी एक यात्री के पास जाती है, लिफाफा सौंपती है और फिर बिना कोई शब्द कहे तेज़ी से वहां से चली जाती है। लिफाफा पाने वाले लोग अक्सर परेशान और असहज नजर आते हैं — कुछ तो तुरंत लाउंज छोड़कर जाने लगते हैं।
इस पुरे घटनाक्रम में जो चौकाने वाली जानकारी निकल कर सामने आयी है वो उन QR कोड्स को लेकर है जो इन लिफाफों के अंदर पाए गए हैं। कई यात्रियों ने बताया है कि जब उन्होंने इन कोड्स को स्कैन करने की कोशिश की, तो वे अचानक हवा में गायब हो गए। इस तरह की घटनाओं की खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर फैली, अटकलों का सिलसिला शुरू हो गया। कुछ लोग इसे किसी गुप्त संगठनों से जोड़ कर देख रहे हैं तो कुछ इसे किसी खुफिया मिशन का हिस्सा मान रहे हैं। वहीं, कुछ थ्योरीज़ का दावा है कि यह पूरी श्रृंखला यूरोपीय शाही खजाने से जुड़ी किसी रहस्यमयी खोज का हिस्सा हो सकती है।
क्या हैं अटकलें और अफवाह
जैसे जैसे भारत के कई अन्य हिस्सों से इसी तरह की लाल लिफाफों की और घटनाएं सामने आ रही हैं वैसे वैसे ही यह रहस्य और गहराता जा रहा है। सोशल मीडिया पर इसको लेकर तरह-तरह की थ्योरीज़ चल रही हैं — कोई इसे एलीट निवेश समूह मान रहा है, तो कोई खुफिया नेटवर्क से जोड़ रहा है। हलॉकि इस बात को लेकर पक्के सबूत सामने नही आये हैं।
हर घटना में किसी भी जांच से बचने के लिये लिफाफा निगलकर सबूत नष्ट करने के कारण संदेह और भी बढ़ गया है जिसते कारण समस्या और गंभीर हो जाती है। लाउंज स्टाफ के अनुसार, वह व्यक्ति जो लिफाफा निगल गया था, असामान्य रूप से घबराया हुआ लग रहा था, जिससे उसके व्यवहार को लेकर संदेह और भी बढ़ गया है। ठीक जैसे इन रहस्यमयी लाल लिफाफों के पीछे की मंशा अभी तक ज्ञात नही है वैसे ही उस व्यक्ति की पहचान भी अब तक सामने नहीं आ पाई है।
आगे क्या
इस रहस्य के और गहराने के साथ ही अब पूरे देश की नजर इस पर टिकी हुई है। इंटरनेट एक्सपर्ट्स और जांच एजेंसियां इस तरह की करीबन हर रोज हो रहे हरकत पर नजर रखे हुए हैं। फिलहाल, रेड एनवेलप सोसाइटी भारत का सबसे बड़ा वायरल रहस्य बन चुका है।
जब तक अधिकारियों की तरफ से कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आ जाती तब तक यह कहना मुश्किल है कि इन लिफाफों के पीछे की सच्चाई क्या है। लेकिन एक बात तो तय है कि जो भी हो रहा है वह कोई साधारण प्रचार अभियान का हिस्सा नहीं है। ऐसे में रेड एनवेलप सोसाइटी का रहस्य और गहरायेगा ही जब तक ऑथोरिटी की तरफ से इन मामलों पर कुछ स्पष्ट तौर पर कह नही दिया जाता है
पाठकों के लिए नोट: यह लेख Red Envelope Society से संपर्क करने के बाद Genesis Research द्वारा तैयार किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।