Jharkhand Food Security Commission Resolves 3180 Complaints Since 2021 2021 से अब तक 5345 शिकायतों में 3180 का निपटारा : आयोग, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsJharkhand Food Security Commission Resolves 3180 Complaints Since 2021

2021 से अब तक 5345 शिकायतों में 3180 का निपटारा : आयोग

झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा आयोग ने 2021 से अब तक मिली 5345 शिकायतों में से 3180 का निपटारा कर दिया है। राशन कार्डधारक लाभुकों से जुड़ी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है। आयोग ने नवंबर 2021 में...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 21 May 2025 09:32 PM
share Share
Follow Us on
2021 से अब तक 5345 शिकायतों में 3180 का निपटारा : आयोग

रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। खाद्यान्न सुरक्षा के लिए झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा आयोग को 2021 से अब तक मिली 5345 शिकायतों में से 3180 का निपटारा कर दिया गया। शेष की प्रक्रिया जारी है। राज्य खाद्य सुरक्षा आयोग ने प्रेस बयान में बताया कि राशन कार्डधारक लाभुकों से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से आच्छादित विभिन्न योजनाओं से जुड़ी शिकायतें लेकर इस पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है। आयोग ने नवंबर 2021 में व्हाट्सऐप नंबर 9142622194 जारी किया है। तब से अभी तक 3296 शिकायतें मिली हैं। इसमें से 1784 का निपटारा हो चुका है। वहीं, 2022 से अब तक कुल 741 शिकायत मिलीं।

इसमें से 315 निपटाए जा चुके हैं। इसी तरह आयोग को वेबसाइट के जरिये 1308 शिकायत मिली। इसमें से 1081 का निपटारा किया गया, शेष प्रक्रियाधीन है। लोहरदगा-गुमला में आयोग का दौरा 26-27 को अब तक आयोग साहिबगंज, पाकुड़, गोड्डा, दुमका, जामताड़ा, पलामू, लातेहार और रांची जिलों में झारखंड राज्य आकस्मिक खाद्यान्न कोष से संबंधित अफसरों के साथ बैठक कर चुका है। 26 मई को लोहरदगा और 27 को गुमला जिलों का दौरा किया जाएगा। मुखिया संवाद, समीक्षात्मक बैठक और जनसुनवाई भी कर रहा आयोग झारखंड राज्य खाद्य आयोग ने वर्ष 2024 में सभी जिलों का दौरा कर मुखिया संवाद, समीक्षात्मक बैठक और जनसुनवाई आयोजित की। इस दौरान शिकायतों का निष्पादन किया गया। साथ ही राज्य आकस्मिक खाद्यान्न कोष के क्रियान्वयन और पंचायतों में उपरोक्त कोष के राशि की उपलब्धता और इस कोष का लाभ योग्य लाभुकों तक पहुंचाने की दिशा में चर्चा और विमर्श भी किया गया। बता दें कि खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के द्वारा 28 जून 2018 को झारखंड राज्य आकस्मिक खाद्यान्न कोष का गठन किया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।