District Magistrate Leads Meeting on Anganwadi Center Construction and Child Nutrition in Azamgarh शीघ्र शुरू कराएं आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण : डीएम, Azamgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsDistrict Magistrate Leads Meeting on Anganwadi Center Construction and Child Nutrition in Azamgarh

शीघ्र शुरू कराएं आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण : डीएम

Azamgarh News - आजमगढ़ में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की बैठक हुई। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण के लिए तात्कालिक दिशा-निर्देश दिए और बच्चों एवं गर्भवती...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Thu, 22 May 2025 03:20 AM
share Share
Follow Us on
शीघ्र शुरू कराएं आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण : डीएम

आजमगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार शाम कलक्ट्रेट सभागार में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग, जिला पोषण, कंवर्जेंस समिति की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जहां आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है, वहां तत्काल डीपीआरओ, डीपीओ और बीडीओ, एडीओ पंचायत एवं ग्राम प्रधान आपस में समन्वय स्थापित कर बैठक करें। तत्काल निर्माण कार्य प्रारंभ कराएं। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि डीसी मनरेगा से समन्वय स्थापित कर मनरेगा के बजट से आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कराएं। लर्निंग लैब की समीक्षा में जिलाधिकारी ने कहा कि प्रथम चरण का कार्य पूर्ण होने के बाद दूसरे चरण का कार्य भी अतिशीघ्र प्रारंभ कराएं।

जिलाधिकारी ने सैम-मैम श्रेणी के बच्चों की समीक्षा करते हुए समस्त सीडीपीओ को निर्देशित किया कि गर्भवती और धात्री महिलाओं एवं बच्चों को अनुमन्य पोषण आहार समय से उपलब्ध कराएं। बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण पहले स्वास्थ्य केंद्रों पर ले जाकर एमओआईसी से कराएं। इसके बाद एनआरसी ले जाकर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराएं। जिलाधिकारी ने डीपीओ को सुपरवाइजर विजिट बढ़ाने के लिए निर्देशित किया। पल्हना, ठेकमा, फूलपुर, हरैया एवं पवई ब्लॉक में अपेक्षित सुपरवाइजर विजिट न होने के कराण वहां के प्रभारी सुपरवाइजर को हटाकर तेजतर्रार सुपरवाइजर की स्थायी तैनाती करने के लिए जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने समस्त सीडीपीओ, सुपरवाइजर को आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्म खाना भी बच्चों को निर्धारित मेन्यू के अनुसार देने के लिए निर्देशित किया। इसके साथ जिलाधिकारी ने नवनियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की सूची मेरिट के आधार पर बनाते हुए उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में जिला विकास अधिकारी श्री संजय कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी हेमंत सिंह, डीसी मनरेगा, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित समस्त संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।