Illegal Mining Rampant in Bhubara Ahetmali Locals Demand Action भूबरा एहतमाली में जेसीबी से अवैध खनन की वीडियो वायरल, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsIllegal Mining Rampant in Bhubara Ahetmali Locals Demand Action

भूबरा एहतमाली में जेसीबी से अवैध खनन की वीडियो वायरल

Rampur News - भूबरा एहतमाली गांव में जेसीबी और पोकलेन मशीनों से अवैध खनन का कार्य जोरों पर है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में खेतों से मिट्टी निकालने का दृश्य है। ग्रामीणों का आरोप है कि इससे फसलें प्रभावित हो रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरThu, 22 May 2025 03:22 AM
share Share
Follow Us on
भूबरा एहतमाली में जेसीबी से अवैध खनन की वीडियो वायरल

चौकी क्षेत्र के गांव भूबरा एहतमाली में जेसीबी और पोकलेन मशीनों से अवैध खनन का सिलसिला जोरों पर चल रहा है। खेतिहर भूमि से अवैध खनन किए जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में खेतों के बीच जेसीबी और पोकलेन से मिट्टी की खुदाई करते हुए साफ देखा जा सकता है। ग्रामीणों का कहना है कि खनन धंधेबाज जेसीबी और पोकलेन मशीनों से दिन-रात खनन कर डंपरों और ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से मिट्टी बाहर भेज रहे हैं जिससे खेतों की उर्वरता क्षमता खत्म हो रही है और फसलें भी प्रभावित हो रही हैं। चूंकि कोसी नदी नजदीक है इसलिए यदि इस अवैध रुप से किए जा रहे खनन पर रोक नहीं लगाई गई तब बरसात के मौसम में खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।

ग्रामीणों ने लेखपाल पर खनन धंधेबाजों से साजबाज कर अवैध खनन को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। खुलेआम हो रहे अवैध खनन के बावजूद खनन विभाग और स्थानीय प्रशासन कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी है कि यदि जल्द खनन नहीं रोका गया तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे। मामले की जानकारी पर एसडीएम अमन देओल ने बताया कि पूरे मामले की जांच कराई जा रही है और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अवैध खनन नहीं होने दिया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।