सड़क चौड़ीकरण के लिए प्रशासन ने हटाया पुलिस यातायात बूथ
Sambhal News - चंदौसी चौराहे के चौड़ीकरण के लिए प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कदम उठाया है। पुलिस के यातायात बूथ को बुलडोजर से हटाया गया है। दुकानदारों को भी अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया है। यह कदम यातायात...

जनपद के चंदौसी चौराहे के चौड़ीकरण अभियान पर प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए एक अहम कदम उठाया है। प्रशासन ने चौराहे पर बने पुलिस के यातायात बूथ को बुधवार को बुलडोजर से हटा दिया। दुकानदार भी स्वयं अतिक्रमण को हटा रहे हैं। जिससे सड़क चौड़ीकरण का काम और तेज हो गया। यह कार्रवाई यातायात व्यवस्था में सुधार और शहरवासियों को सुगम आवागमन देने के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। चौराहे पर वर्षों से अतिक्रमण की वजह से यातायात की समस्या बढ़ती जा रही थी। पुलिस का यातायात बूथ भी चौराहे के चौड़ीकरण में रोड़ा बन रहा था।
बुधवार को एसडीएम वंदना मिश्रा की मौजूदगी में प्रशासन ने निर्भीक निर्णय लेते हुए इस बूथ को बुलडोजर से हटाकर रास्ता साफ कर दिया, जिससे जल्द ही यहां 45 फीट चौड़ा सड़कों का निर्माण संभव होगा। इस कार्रवाई के बाद स्थानीय दुकानदारों को भी अल्टीमेटम दिया गया कि वे अपना अतिक्रमण स्वयं हटाएं, अन्यथा प्रशासन जबरदस्त सख्ती करेगा। कई दुकानदारों ने प्रशासन की इस कार्रवाई का समर्थन किया है, क्योंकि इससे उनकी दुकानों के सामने यातायात की भीड़ कम होगी और ग्राहक आने-जाने में आसानी होगी। मंगलवार रात्रि में भी लोगों ने अतिक्रमण को स्वयं हटाने में जुटे रहे। नगर पालिका परिषद संभल की योजना के तहत इस क्षेत्र का सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा, जिसमें यहां सम्राट पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा स्थापना भी शामिल है। साथ ही, पूर्व सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क की निधि से लगाई गई प्याऊ को भी अतिक्रमण हटाने पर हटा दिया गया। जिसे बाद में फिर से लगाया दिया जाएगा। बता दें कि डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया और एसपी कृष्ण विश्नोई ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अतिक्रमण हटाने में कोई रियायत नहीं दी जाएगी और जल्द से जल्द कार्य पूर्ण कर शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।