लंबित विवेचनाओं को जल्द करें पूरा : मंडलायुक्त
Azamgarh News - आज़मगढ़ में मंडलायुक्त विवेक ने डीआईजी सुनील सिंह के साथ बैठक की, जिसमें कानून व्यवस्था की समीक्षा की गई। पुलिस अधीक्षकों को लंबित विवेचनाओं को शीघ्र निपटाने का निर्देश दिया गया। पॉक्सो, महिला अपराध,...

आज़मगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मंडलायुक्त विवेक ने बुधवार को आयुक्त सभागार में डीआईजी सुनील सिंह के साथ तीनों जिलों में कानून व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने तीनों जनपदों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया कि लंबित विवेचनाओं को तत्काल पूरा कराएं। मंडलायुक्त ने शासन की मंशा के अनुरूप पॉक्सो, महिला संबंधी अपराध, एससीएसटी एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, गुंडा एक्ट और भारतीय न्याय संहिता-2023 (नई विधि) में सजा कराने और पुराने वादों में वरीयता के आधार पर गवाहों को न्यायालय में हाजिर कराकर वादों के निस्तारण पर जोर दिया। बैठक में अपर निदेशक, अभियोजन बीपी पांडेय द्वारा अवगत कराया गया कि अप्रैल माह में आजमगढ़ में पॉक्सो एक्ट में एक सज़ा एवं जिला मजिस्ट्रेट द्वारा गुंडा एक्ट के 7 वादों का निस्तारण किया गया।
जिसमें 6 लोग जिला बदर किए गए। जनपद मऊ में पॉक्सो में 2 सजा, महिला अपराध में 3 सज़ा, एससीएसटी एक्ट में 2 सजा, जिला मजिस्ट्रेट द्वारा 52 गुण्डा एक्ट के वादों का निस्तारण किया गया। जिसमें 23 लोग जिलाबदर किए गए। इसी प्रकार जनपद बलिया में पॉक्सो में 2 को सज़ा, जिला मजिस्ट्रेट द्वारा गुंडा एक्ट के 20 वादों का निस्तारण किया गया। जिसमें 4 लोग जिला बदर किए गए। उन्होंने बताया कि आजमगढ़ में 470 वादों में सज़ा कराई गई। डीआईजी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि आगामी पंचायत निर्वाचन के दृष्टिगत पुलिस विभाग को निरंतर सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने निर्देश दिया कि पंचायत निर्वाचन के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी जाए। बैठक में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, जिलाधिकारी मऊ प्रवीण मिश्र, पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना, पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन जी, मुख्य विकास अधिकारी बलिया ओजस्वी राज, मुख्य विकास अधिकारी मऊ प्रशांत नागर आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।