Lawyers Protest Against SDM in Maharajganj Over Judicial Issues निचलौल में एसडीएम से नाराज अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsLawyers Protest Against SDM in Maharajganj Over Judicial Issues

निचलौल में एसडीएम से नाराज अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन

Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल तहसील के अधिवक्ताओं ने एसडीएम से नाराज होकर

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजFri, 23 May 2025 01:31 PM
share Share
Follow Us on
निचलौल में एसडीएम से नाराज अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल तहसील के अधिवक्ताओं ने एसडीएम से नाराज होकर तहसील परिसर में प्रदर्शन किया। उनके न्यायालय का बहिष्कार किया। तहसील बार एसोसिएशन के महामंत्री विजय कुमार तिवारी ने कहा कि एसडीएम न्यायालय से जुड़ी समस्याओं को लेकर अधिवक्ताओं में नाराजगी है। उनसे वार्ता करके समस्याओं के निराकरण का प्रयास अधिवक्ताओं ने किया, लेकिन समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं। पत्रावलियों में समय से आदेश नहीं पारित हो पा रहे हैं। इससे वादकारियों का नुकसान हो रहा है। तहसील परिसर में पानी पीने के लिए लगा आरओ खराब पड़ा है। इससे लोगों को शुद्ध पेय जल नहीं मिल पा रहा।

शौचालय की सफाई नहीं हो रही है, जिससे बदबू पूरे परिसर में फैल रही है।अधिवक्ताओं का कहना है कि एसडीएम ने समस्याओं का समाधान नहीं किया तो आगे आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर अध्यक्ष संगम पाण्डेय, उपाध्यक्ष अशोक मणि, राकेश चौबे, त्रिपुरेश पाण्डेय, कृष्ण कुमार चौहान, नवीन मिश्रा, अरविंद मिश्रा, रॉबिंस पाण्डेय, प्रवीण पाण्डेय, गजेन्द्र मिश्रा, अविनाश केसरी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।