Amrit Mission 2 0 Tree Plantation Campaign Launched in Dhanwar Nagar Panchayat अमृत मिशन 2.0 में पौधरोपण अभियान का पहला चरण शुरू , Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsAmrit Mission 2 0 Tree Plantation Campaign Launched in Dhanwar Nagar Panchayat

अमृत मिशन 2.0 में पौधरोपण अभियान का पहला चरण शुरू

धनवार नगर पंचायत क्षेत्र में अमृत मिशन 2.0 योजना के तहत वृक्षारोपण अभियान का पहला चरण शुरू हुआ। स्वयं सहायता समूहों ने चिन्हित स्थलों का निरीक्षण किया। यह अभियान पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहThu, 22 May 2025 03:21 AM
share Share
Follow Us on
अमृत मिशन 2.0 में पौधरोपण अभियान का पहला चरण शुरू

राजधनवार, प्रतिनिधि। धनवार नगर पंचायत क्षेत्र में अमृत मिशन 2.0 योजना के तहत वृक्षारोपण अभियान के पहले चरण की शुरुआत हो चुकी है। इस अभियान के अंतर्गत चिन्हित स्थलों का निरीक्षण बुधवार को स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों द्वारा किया गया। यह अभियान नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देशानुसार वूमेन फॉर ट्री कैंपेन के तहत एक पेड़ मां के नाम अमृत मित्र इनिशिएटिव के अंतर्गत संचालित किया जा रहा है। नगर पंचायत द्वारा चिन्हित स्थल पर 21 से 23 मार्च तक स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा स्थल भ्रमण एवं आवश्यक तैयारी की प्रक्रिया प्रारंभ की गई थी। इस कड़ी में 21 मई को पुनित राय स्टेडियम के पास के स्थल का निरीक्षण किया गया।

धनवार नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी हर्षवर्धन ने बताया कि स्थल निरीक्षण के दौरान फोटो और वीडियो के माध्यम से दस्तावेज तैयार किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य क्षेत्र में अधिक से अधिक पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर नगर पंचायत धनवार के नगर प्रबंधक रंजन कुमार पांडेय, कनीय अभियंता अनिल कुमार रजक, राजस्व निरीक्षक रानी कुमारी, सामुदायिक संगठनकर्ता अर्चना चौधरी, प्रवीण कुमार शर्मा, निखिल कुमार, गौतम कुमार, निखिल कुमार, सीआरपी यशोदा कुमारी, अनिता कुमारी एवं उषा कुमारी सहित कुल 18 स्वयं सहायता समूह की सदस्य उपस्थित थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।