Another Pakistani official declared persona non grata asked to leave India within 24 hours 24 घंटे में छोड़ें हिन्दुस्तान, पाक के खिलाफ एक और ऐक्शन; 8 दिन में दूसरा अधिकारी अवांछित करार, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsAnother Pakistani official declared persona non grata asked to leave India within 24 hours

24 घंटे में छोड़ें हिन्दुस्तान, पाक के खिलाफ एक और ऐक्शन; 8 दिन में दूसरा अधिकारी अवांछित करार

एक सप्ताह पहले भी 13 मई को भारत ने एक पाकिस्तानी अधिकारी को अवांछित व्यक्ति करार दिया था। इसके कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तान ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए वहां भारतीय उच्चायोग के एक अधिकारी को निष्कासित कर दिया था।

Pramod Praveen हिन्दुस्तान टाइम्स, मदन जैड़ा, नई दिल्लीWed, 21 May 2025 09:56 PM
share Share
Follow Us on
24 घंटे में छोड़ें हिन्दुस्तान, पाक के खिलाफ एक और ऐक्शन; 8 दिन में दूसरा अधिकारी अवांछित करार

पड़ोसी देश पाकिस्तान के खिलाफ भारत सरकार ने एक और कड़ा ऐक्शन लेते हुए नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग में कार्यरत एक पाकिस्तानी अधिकारी को 'पर्सोना नॉन ग्राटा' यानी अवांछित करार दिया है और उसे 24 घंटे के अंदर भारत छोड़ने को कहा है। इस पाक अधिकारी पर भारत में अपने आधिकारिक दर्जे के मुताबिक आचरण नहीं करने और अवैध गतिविधियों में शामिल होने के कारण ऐक्शन लिया गया है।

इसके साथ ही विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तानी उच्चायोग के प्रभारी डी'अफेयर्स को आज इस आशय का एक डिमार्शे (कूटनीतिक विरोध पत्र) भी जारी किया गया और उन्हें स्पष्ट रूप से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि भारत में कोई भी पाकिस्तानी राजनयिक या अधिकारी किसी भी तरह से अपने विशेषाधिकारों और दर्जे का दुरुपयोग न करें।

'पर्सोना नॉन ग्राटा' क्या होता है?

'पर्सोना नॉन ग्राटा' किसी भी विदेशी राजनयिक को अवांछनीय घोषित करने की वह स्थिति होती है, जब उसे मेजबान देश से तुरंत चले जाने को कहा जाता है। कूटनीतिक स्तर पर इस आदेश को बेहद सख्त और गंभीर प्रतिक्रिया मानी जाती है। भारत ने एक हफ्ते के अंदर दूसरी बार यह कदम उठाया है। इसकी टाइमिंग अहम है क्यों कि दोनों देशों के बीच संबंध तनावपूर्ण बने हुए हैं। पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद से दोनों देशों के बीच तनातनी बनी हुई है।

ये भी पढ़ें:सीमा पर पाक घुसपैठिया गिरफ्तार, पाक के साथ मिलकर चीन चल रहा कौन सी चाल; टॉप 5
ये भी पढ़ें:भारत के पानी रोकने से पहले ही पाक में सिंधु के जल पर हाहाकार, मंत्री का घर फूंका
ये भी पढ़ें:भारत के खिलाफ OIC में प्रस्ताव ला रहा था पाक, 3 मुसलमान देशों ने ही लगाया अड़ंगा

आठ दिन पहले भी इसी तरह का ऐक्शन

इससे पहले भारत ने 13 मई को भी कथित जासूसी में संलिप्तता के कारण पाकिस्तान उच्चायोग में कार्यरत एक पाकिस्तानी अधिकारी को निष्कासित कर दिया था। तब विदेश मंत्रालय ने कहा था कि यह अधिकारी भारत में अपने राजनयिक पद की गरिमा के अनुरूप आचरण नहीं कर रहा था, इसलिए उसे 24 घंटे के भीतर देश छोड़ने के लिए कहा गया है। यह कार्रवाई दोनों देशों के बीच चार दिन के सैन्य टकराव के बाद बढ़े तनाव के बीच की गई। हालांकि, विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तानी अधिकारी के खिलाफ लगाए गए आरोपों का विवरण नहीं दिया था, लेकिन सूत्रों के अनुसार ये आरोप जासूसी के एक मामले से जुड़े हैं, जिसकी जांच पंजाब पुलिस कर रही है।