pakistan protest on sindhu river water blazed minister house भारत के पानी रोकने से पहले ही पाकिस्तान में सिंधु के पानी पर हाहाकार, मंत्री का घर ही फूंका, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़pakistan protest on sindhu river water blazed minister house

भारत के पानी रोकने से पहले ही पाकिस्तान में सिंधु के पानी पर हाहाकार, मंत्री का घर ही फूंका

प्रदर्शनकारियों ने राज्य के होम मिनिस्टर के घर को ही आग के हवाले कर दिया। सिंध के होम मिनिस्टर जियाउल हसन लंजर का नौशहरो फिरोज जिले में घर है। यहीं पर लोगों ने प्रदर्शन के दौरान उनके घर को आग के हवाले कर दिया। इसके अलावा घर में रखी तमाम चीजों को तोड़फोड़ डाला।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, इस्लामाबादWed, 21 May 2025 11:30 AM
share Share
Follow Us on
भारत के पानी रोकने से पहले ही पाकिस्तान में सिंधु के पानी पर हाहाकार, मंत्री का घर ही फूंका

भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौते को रोक दिया है। अब तक इसके चलते सिंधु नदी के पाकिस्तान की ओर होने वाले जल बहाव पर कोई असर नहीं दिखा है, लेकिन उससे पहले ही बवाल मचा हुआ है। इसकी वजह यह है कि पाकिस्तान की सरकार सिंधु नदी पर 6 नहरें बनाने का प्रोजेक्ट लेकर आई है। ये नहरें पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बनेंगी और इसके चलते सिंध प्रांत में उबाल है। सिंध के लोगों का मानना है कि इस प्रोजेक्ट के जरिए पाकिस्तान की सरकार एक बार फिर से भेदभाव करने की तैयारी में है। पहले ही पाकिस्तान के सिंध, खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में इस बात को लेकर बगावत के हालात रहे हैं कि आखिर पंजाब केंद्रित नीतियां ही क्यों बनती हैं।

इस बीच सिंध में नहरों के इस प्रोजेक्ट के खिलाफ गुस्सा इतना भड़का है कि मंगलवार को प्रदर्शनकारियों ने राज्य के होम मिनिस्टर के घर को ही आग के हवाले कर दिया। सिंध के होम मिनिस्टर जियाउल हसन लंजर का नौशहरो फिरोज जिले में घर है। यहीं पर लोगों ने प्रदर्शन के दौरान उनके घर को आग के हवाले कर दिया। इसके अलावा घर में रखी तमाम चीजों को तोड़फोड़ डाला। घर के बाहर खड़े वाहनों को भी आग लगाई गई। दरअसल पाकिस्तान की सरकार का प्रोजेक्ट है कि 6 नहरें सिंध नदी पर बनाई जाएं। इन नहरों के जरिए चोलिस्तान में सिंचाई की व्यवस्था मजबूत करने का प्रयास है। इसी को लेकर पीपीपी और शहबाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन के बीच भी तनाव है।

ये भी पढ़ें:कलरफुल और क्रेजी; पाक के बारे में ज्योति मल्होत्रा ने डायरी में क्या-क्या लिखा
ये भी पढ़ें:भारत के खिलाफ OIC में प्रस्ताव ला रहा था पाक, 3 मुसलमान देशों ने ही लगाया अड़ंगा

पाकिस्तान की सरकार का कहना है कि इन 6 नहरों को बनाने से सिंधु नदी के पानी से चोलिस्तान रेगिस्तान की सिंचाई हो सकेगी। इस प्रोजेक्ट का पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने विरोध किया है। इसके अलावा सिंध के अन्य दल भी इसके खिलाफ हैं। पाकिस्तान सरकार के सूत्रों का कहना है कि चोलिस्तान नहर सिस्टम के जरिए 4 लाख एकड़ जमीन की सिंचाई हो सकेगी। वहीं सिंध प्रांत में यह संदेश जा रहा है कि इससे सिंध में पानी का संकट खड़ा हो जाएगा। सिंध के लोगों का कहना है कि उनके हिस्से का पानी पंजाब को देने की तैयारी है। इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता। इसी के चलते पिछले काफी दिनों से आंदोलन चल रहा है। पिछले दिनों तो सिंध में हाईवे भी इसके चलते जाम किए गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।