छात्राओं का दी गई सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग
रांची के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में आत्मरक्षा के लिए कराटे का विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया। इस सत्र में 350 छात्राओं को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षक सेंसी रंजीत मेहता ने...

रांची, वरीय संवाददाता। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, रांची में बुधवार को छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देने के लिए कराटे का विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया। डीसी मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत कराटे सत्र का आयोजन किया गया। जिला समाज कल्याण कार्यालय के सहयोग से आयोजित ट्रेनिंग सत्र में 350 छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए प्रशिक्षित किया गया। शोतोकान कराटे के विशेष प्रशिक्षक सेंसी रंजीत मेहता द्वारा छात्राओं को किक और फाइट की ट्रेनिंद दी गई। रोजाना प्रयोग में आनेवाली वस्तुओं को सेल्फ डिफेंस के लिए इस्तेमाल करने की तकनीक छात्राओं को बताई गई।
प्रशिक्षण के बाद छात्राओं को द्वितीय स्तर का ऑरेंज बेल्ट प्रदान किया गया। मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुरभि सिंह, विद्यालय की वार्डेन और शिक्षिकाएं उपस्थित थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।