Gurugram GMDA Approved Construction of E-Bus Station in Sector 103 द्वारका एक्सप्रेसवे के पास बस अड्डा बनने का रास्ता साफ, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsGurugram GMDA Approved Construction of E-Bus Station in Sector 103

द्वारका एक्सप्रेसवे के पास बस अड्डा बनने का रास्ता साफ

- प्रदेश सरकार ने नगर निगम की जमीन जीएमडीए को ट्रांसफर करने की मंजूरी दी- प्रदेश सरकार ने नगर निगम की जमीन जीएमडीए को ट्रांसफर करने की मंजूरी दी- प्रद

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवWed, 21 May 2025 07:31 PM
share Share
Follow Us on
द्वारका एक्सप्रेसवे के पास बस अड्डा बनने का रास्ता साफ

कवायद प्रदेश सरकार ने नगर निगम की जमीन जीएमडीए को ट्रांसफर करने की मंजूरी दी, सेक्टर-103 में सात एकड़ क्षेत्र में होगा निर्माण अच्छी खबर गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। द्वारका एक्सप्रेसवे के समीप सेक्टर-103 (गांव दौलताबाद) में बस अड्डा निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। इसे ई-बस अड्डे के रूप में गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) की तरफ से विकसित किया जाएगा। जीएमडीए ने इस बस अड्डे के निर्माण के लिए गुरुग्राम नगर निगम से 7.18 एकड़ (34751.2 मीटर) जमीन मांगी थी। नगर निगम ने इस जमीन को जीएमडीए को सौंपने से पहले शहरी निकाय विभाग से मंजूरी मांगी थी। शहरी निकाय विभाग ने जमीन को जीएमडीए के सुपुर्द करने के आदेश जारी कर दिए हैं।

इस जमीन की एवज में जीएमडीए को गुरुग्राम नगर निगम में साढ़े 11 हजार प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से करीब 39.96 करोड़ रुपये जमा करवाने होंगे। जमीन का कब्जा मिलने के बाद जीएमडीए की मोबिलिटी शाखा की तरफ से इस बस अड्डे की डीपीआर तैयार करवाई जाएगी। माना जा रहा है कि इसके निर्माण पर करीब 30 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। एक सौ ई-बस खड़ी हो सकेंगी सेक्टर-103 में बनने वाले बस अड्डे में 100 ई-बस को खड़ा करने की जगह होगी। ई-चार्जिंग स्टेशन भी बनेगा। बता दें कि सेक्टर-48 में भी जीएमडीए का एक ई-बस अड्डा तैयार हो रहा है। दिसंबर माह में इस बस अड्डे के निर्माण का दावा किया जा रहा है। इसके निर्माण पर करीब 16 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। बस अड्डा बनने के बाद सिटी बस में यात्रा करने वाले शहरवासियों को राहत मिलेगी। एक और बस अड्डे की योजना द्वारका एक्सप्रेसवे की लंबाई करीब 18.9 किमी है। जीएमडीए ने सेक्टर-102 से लेकर 115 तक के निवासियों के लिए सेक्टर-103 में बस अड्डा तैयार करने की योजना बना दी है। सेक्टर-81 से लेकर 99 तक विकसित सेक्टरों के लिए एक नया बस अड्डा बनाया जाना है। जीएमडीए ने गुरुग्राम और मानेसर नगर निगम से जमीन उपलब्ध करवाने का आग्रह किया है। सेक्टर-65 में भी बस अड्डा बनाने की योजना बनाई गई है। ये बस अड्डा 220केवीए क्षमता के बिजली घर के बिल्कुल सटकर बनेगा। मानेसर में जमीन की जरूरत जीएमडीए ने मानेसर में भी बस अड्डे के निर्माण की योजना बनाई है। जमीन के अभाव में योजना सिरे नहीं चढ़ सकी है। गुरुग्राम से मानेसर के बीच में रोजाना 20 से 25 सिटी बस चलती है। इस रूट पर सवारियों की संख्या अधिक है। जीएमडीए ने मानेसर नगर निगम से जमीन उपलब्ध करवाने का आग्रह किया है। कोट :- सेक्टर-103 में बस अड्डे के निर्माण के लिए जल्द जमीन मिल जाएगी। इसके बाद डीपीआर तैयार करवाई जाएगी। इसके बनने के बाद द्वारका एक्सप्रेसवे पर विकसित रिहायशी सोसाइटी और कॉलोनी निवासियों को आवागमन में असुविधा नहीं होगी। - आरडी सिंघल, मुख्य महाप्रबंधक, मोबिलिटी शाखा, जीएमडीए

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।