Ineffective Operation of ICT Labs in Madhuban Schools मधुबन के कुछ वद्यिालयों में कंप्यूटर नही,तो कुछ का खराब, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsIneffective Operation of ICT Labs in Madhuban Schools

मधुबन के कुछ वद्यिालयों में कंप्यूटर नही,तो कुछ का खराब

मधुबन के स्कूलों में आईसीटी लैब का सही संचालन नहीं हो रहा है। जहां कंप्यूटर और शिक्षिक उपलब्ध हैं, वहां भी मनमाने तरीके से काम होता है। कई स्कूलों में कंप्यूटर खराब हैं या चोरी हो गए हैं, जिससे आईसीटी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीThu, 22 May 2025 03:00 AM
share Share
Follow Us on
मधुबन के कुछ वद्यिालयों में कंप्यूटर नही,तो कुछ का खराब

मधुबन,निसं। मधुबन के किसी भी वद्यिालय में आईसीटी लैब का सही ढंग से संचालन नहीं होता है। जहां कंप्यूटर व कंप्यूटर के शक्षिक उपलब्ध हैं। वहां आईसीटी लैब का संचालन मनमाने ढंग से होता है। कुछ वद्यिालयों में कंप्यूटर के शक्षिक नहीं होने से इंस्ट्रक्टर द्वारा आईसीटी लैब का संचालन होता है। अधिकांश वद्यिालयों में कंप्यूटर शोभा की बस्तु बनकर रह गयी है। उच्च वद्यिालय मधुबन 2 की एचएम सीमा कुमारी ने बताया कि इस वद्यिालय का सभी कंप्यूटर खराब है। जिसकी रिापोर्ट जिला को भेज दी गयी है। राजकुमार प्रसाद रामसंवारी देवी बालिका उच्च वद्यिालय 2 के एचएम अमीर अनवर ने बताया कि वर्षों पूर्व कंप्यूटर की चोरी हो गयी।

उसके बाद से इस वद्यिालय का आईसीटी लैब खाली पड़ा हुआ है। एूएचएस गुरमिया के एचएम दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि स्कूल का बू मोडल दो कंप्यूटर चालू हालत में है। बूट मोडल खराब पड़े हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।