बस चालकों और एआरएम में ठनी, विरोध प्रदर्शन
Agra News - अनुबंधित बस मालिकों और चालकों ने कासगंज में अवैध वसूली के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने बसें खड़ी कर विरोध जताया और आरोप लगाया कि एआरएम प्रतिमाह पैसे वसूल रहा है। हड़ताल के कारण यात्रियों को परेशानी...

अनुबंधित बस मालिकों और चालकों ने बुधवार को बस स्टैंड पर प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी बसें खड़ी कर विरोध जताया। बस मालिकों का आरोप है कि एआरएम कासगंज प्रतिमाह अवैध वसूली कर रहे हैं। जबकि एआरआम का आरोप है कि, अनुबंधित बस चालक यात्री भरने के लिए मुख्य रोड पर जाम लगाते हैं, जिस पर पुलिस-प्रशासन की नाराजगी रोडवेज को सहनी पड़ती है। एआरएम के मुताबिक सुबह नौ अनुबंधित गाड़ियां रोड पर खड़ी थीं, जिन्हें लेकर समझाने पर चालक विरोध करने लगे। उनके मुताबिक रोड पर जाम नहीं लगाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। अनुबंधित बस चालकों और मालिकों ने बसों को खड़ी करके प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है।
अनुबंधित बस चालकों की हड़ताल से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उन्हें अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए अन्य वाहनों का सहारा लेना पड़ रहा है। बस मालिकों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे आंदोलन करेंगे। वहीं एआरएम ओमप्रकाश का कहना है कि चालक रोडवेज अनुबंधित बसों को सड़क किनारे खड़ा कर देते हैं। इससे बस स्टैंड के बाहर जाम लगा देते हैं। इससे बस स्टैंड के बाहर जाम लग जाता है। आम जनता को परेशानी होती है। कई बार चालकों को निर्देश दिए गए कि बसों को सड़क किनारे न खड़ा करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।