शौचालय के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबकर मासूम की मौत
Kushinagar News - लक्ष्मीगंज (कुशीनगर), हिन्दुस्तान टीम। कुशीनगर जिले के रामकोला थाना क्षेत्र के शोभा छपरा गांव

लक्ष्मीगंज (कुशीनगर), हिन्दुस्तान टीम। कुशीनगर जिले के रामकोला थाना क्षेत्र के शोभा छपरा गांव में शौचालय के टैंक के लिए खोदे गए गड्ढे में भरे बारिश के पानी में डूबकर बुधवार को छह साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई। रामकोला थाना क्षेत्र की ग्रामसभा हरपुर माफी के टोला शोभा छपरा निवासी अमेरिका ने अपने दरवाजे के समीप शौचालय के टैंक के लिए गड्ढा खुदवाया था। बुधवार सुबह तेज आंधी के बाद जमकर बारिश हुई और गड्ढे में पानी भर गया। जब बारिश बंद हुई तो अमेरिका का छह साल का बेटा मासूम आर्यन दरवाजे के बाहर खेलने निकल गया।
इसी दौरान गड्ढे में गिरकर डूब गया। घर में बेटे के दिखाई न देने पर करीब दो घंटे बाद मां ने उसे खोजना शुरू किया। आसपास व कई जगह तलाश करने के बाद लोगों की नजर गड्ढे की ओर गई तो उसमें बच्चे की लाश मिली। सूचना पर पुलिस पहुंची मगर परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार करते हुए शव का अंतिम संस्कार कर दिया। मासूम की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मां बार-बार बेहोश जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।