Little Scholars Academy Honors Students Achieving Over 90 in CBSE 10th 12th Exams सम्मान पाकर खिले मेधावियों संग अभिभावकों के चेहरे, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsLittle Scholars Academy Honors Students Achieving Over 90 in CBSE 10th 12th Exams

सम्मान पाकर खिले मेधावियों संग अभिभावकों के चेहरे

Amroha News - अमरोहा। लिटिल स्कोलर्स एकेडमी में बुधवार को सीबीएसई बोर्ड 10वीं एवं 12वीं परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किय

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाThu, 22 May 2025 03:01 AM
share Share
Follow Us on
सम्मान पाकर खिले मेधावियों संग अभिभावकों के चेहरे

लिटिल स्कोलर्स एकेडमी में बुधवार को सीबीएसई बोर्ड 10वीं एवं 12वीं परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। बीएसए डा.मोनिका बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहीं। विद्यालय प्रबंधक डा.गिरीश बंसल एवं प्रधानाचार्या डा.अनुराधा बंसल ने उनका स्वागत किया। छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्या ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई दी। बीएसए डा.मोनिका ने सभी विद्यार्थियों एवं स्कूल प्रबंधन को बधाई दी I कहा कि स्कूल प्रबंधन व शिक्षकों के निरंतर प्रयास से स्कूल के विद्यार्थी प्रति वर्ष उम्मीदों पर खरा उतर रहे हैं। मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।

इंटरमीडिएट में पुनीत कुमार, आयुष कुमार, रुद्राक्ष भारद्वाज, आयुष्मान सक्सेना, नबा एजाज, आशु कुमार, फाबिहा नासिर, मोहम्मद अमान, तारुशी कुहार, ध्रुव चहल, चेष्टा चौधरी, अक्ष चीमा, दिशा सिंह, जूही चहल, ओम वर्मा व हाईस्कूल में नित्या चौधरी, जुहा जाफरी, माही चौधरी, युवराज कपासिया, तनिष्का तोमर, सिमरा कौसर, प्रणव सारस्वत, जैदान, आशी कुमार, जसलीन कौर, अमृतांश सिंह, साक्षी सिंह, आन्या यादव, वंशिका, सुभाना, आफिया, श्रुति, हर्षिता, गौरी त्यागी, फातिमा, समृद्धि, शिविका, वरदान, मोहित कुमार, शर्जील, अलिजा, अर्सलान, मेहरान, तनिष, विशु, अमन कुमार, जय प्रताप, ध्रुव, माज, इशित सिंह आदि छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रशासक दर्पण बंसल, उप प्रधानाचार्य डा.शुभ्रा सक्सेना, सीपी सिंह, साबिया खान, आदित्य गुप्ता, अरशद, फरहाना समेत स्टाफ मौजूद रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।