एजेंसी बदलने से उपभोक्ता के घर नहीं पहुंच रहे बिजली के बिल
Hathras News - एजेंसी बदलने से उपभोक्ता के घर नहीं पहुंच रहे बिजली के बिलएजेंसी बदलने से उपभोक्ता के नहीं पहुंच रहे बिजलीएजेंसी बदलने से उपभोक्ता के नहीं पहुंच रहे ब

हाथरस जिले में एक प्राइवेट एजेंसी के चार सौ कर्मी घर घर पहुंचाते हैं बिल बिल न पहुंचने से उपभोक्ता परेशान, राजस्व का भी गिर रहा ग्राफ हाथरस। हाथरस जिलें में एक प्राइवेट एजेंसी के कर्मियों के द्वारा हर माल बिलिंग का काम किया जाता है। अब अगले महीने से नई एजेंसी का चयन हो गया है। इस कारण जिले के अधिकांश उपभोक्ताओं के यहां बिजली नहीं पहुंच रहे हैं। इसे लेकर उपभोक्ता खासे परेशान हैं। इससे विभाग का राजस्व का ग्राफ भी गिर रहा है। हाथरस जिले में 65 बिजलीघरों के जरिए दो लाख से अधिक उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति की जाती है।
इन उपभोक्ताओं की हैंडहेल्ड मशीन के जरिए बिलिंग की जाती है। बिलिंग के काम में प्राइवेट एजेंसी के करीब चार सौ कर्मी लगे हुए हैं। अब एजेंसी का अप्रैल में टेंडर खत्म हो गया है। नई बिलिंग एजेंसी के द्वारा काम किया जाएगा। इस कारण जिले के काफी उपभोक्ताओं के यहां अभी तक बिल नहीं पहुंचे हैं। उपभोक्ता खासे परेशान हैं। वहीं विभाग का राजस्व का ग्राफ भी प्रभावित हो रहा है। - इंनसेट उपभोक्ता रीडिंग लाकर बनवाए बिल जिले के जिन उपभोक्ताओं के अभी बिजली का इस माह का बिल नहीं बना है। वह उपभोक्ता मीटर में रीडिंग की खपत की वीडियो बनाकर निकट के बिजली कार्यालय व बिलिंग काउंटर पर पहुंचकर अपना बिल बनवाकर जमा कर सकते हैं। इससे उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। - वर्जन बिलिंग एजेंसी बदल गई है।इस कारण कुछ उपभोक्ता के बिल नहीं पहुंचे हैं। जिन उपभोक्ताओं के बिल नहीं पहुंच हैं। वह निकट के बिलिंग काउंटर से बिल बनवाकर बिल जमा कर सकते हैं। मनीष कुमार, अधीक्षण अभियंता बिजली विभाग।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।