Bihar Minister Criticizes Congress for False Promises Highlights Women Empowerment Initiatives सत्ता के लालच में झूठे वादे कर रही कांग्रेस: श्रवण , Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsBihar Minister Criticizes Congress for False Promises Highlights Women Empowerment Initiatives

सत्ता के लालच में झूठे वादे कर रही कांग्रेस: श्रवण

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कांग्रेस पर झूठे वादों का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाWed, 21 May 2025 07:31 PM
share Share
Follow Us on
सत्ता के लालच में झूठे वादे कर रही कांग्रेस: श्रवण

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि जिस कांग्रेस ने दशकों तक बिहार और देश की महिलाओं की कोई सुध नहीं ली, वह चुनाव नजदीक आने पर सत्ता के लालच में झूठे वादों की बारिश कर रही है। इसी तरह जो लोग कभी नौकरी के बदले गरीबों की जमीन और मकान लिखवाते रहे, वे कभी जनता के हितैषी नहीं हो सकते। मंत्री बुधवार को जदयू दफ्तर में जनसुनवाई कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जब भी महिला सशक्तीकरण की बात होगी, तो उसमें सबसे पहला नाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ही होगा, जिन्होंने बेटियों की शिक्षा, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता को लेकर ऐतिहासिक और क्रांतिकारी कार्य किए हैं।

वहीं, भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने कहा कि अनर्गल और निराधार बयान देना राजद की पुरानी राजनीतिक प्रवृत्ति रही है, जिसे जनता अब अच्छी तरह पहचान चुकी है। यही कारण है कि चुनाव दर चुनाव जनता ने उन्हें नकारा है और अब उनकी स्थिति राजनीतिक रसातल की ओर जाती प्रतीत हो रही है। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा है कि शिक्षा के साथ आज के डिजिटल युग में सुरक्षित और अनुशासित ऑनलाइन व्यवहार को बढ़ावा देना भी समय की आवश्यकता है। इसी उद्देश्य से शिक्षा विभाग ने एक विशेष पम्फलेट जारी किया है, जिसमें छात्रों को मोबाइल फोन और सोशल मीडिया के विवेकपूर्ण उपयोग से जुड़ी सावधानियों और लाभ-हानियों की विस्तृत जानकारी दी गई है। इसके पहले तीनों मंत्रियों ने लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके निदान के निर्देश अधिकारियों को दिये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।