प्रोजेक्ट अलंकार के निर्माण कार्यों की समीक्षा
Agra News - डीआईओएस प्रदीप कुमार मौर्या ने माध्यमिक विद्यालयों में चल रहे निर्माण कार्यों और समर कैंप की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि छात्रों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जाए और सभी गतिविधियों का...

जनपद के माध्यमिक विद्यालयों में प्रोजेक्ट अलंकार में कराए जा रहे निर्माण कार्यों व संमर कैंप के आयोजन की डीआईओएस प्रदीप कुमार मौर्या ने समीक्षा कर कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। बुधवार को डीआईओएस मौर्या ने माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के साथ बैठक में कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप समर कैंप में प्रत्येक छात्र का सर्वांगीण विकास व गतविधियां संपन्न कराई जाएं। उनका जिया टेगिग फोटोग्राफ भी अपलोड किया जाए। सभी गतिविधियों का अभिलेखीकरण किया जाए। जिसे उच्च अधिकारी के आगमन पर दिखाया जा सके। जनपद के समस्त मॉडल स्कूलों में भरगैन व एवं नगला यादकरन को छोड़कर बाउंड्रीवॉल का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज तिंबरपुर में शीघ्र ही मिनी इंडोर स्टेडियम का काम प्रारंभ हो जाएगा। इस बैठक में प्रधानाचार्य राजेश यादव, रजनीकांत निर्मल, सुदेश कुंमार, लाल सिंह व विनोद कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।