Revenue Employee Misleads Public to Seize Land Complaint Filed पालीगंज में राजस्व कर्मचारी पर गुमराह कर जमीन कब्जा करने का आरोप, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsRevenue Employee Misleads Public to Seize Land Complaint Filed

पालीगंज में राजस्व कर्मचारी पर गुमराह कर जमीन कब्जा करने का आरोप

राजस्व कर्मचारी पर आमजन को गुमराह करके जमीन कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित हनुमतेश्वर दयाल ने सीओ और डीसीएलआर को शिकायत की। अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। विवादित जमीन पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाThu, 22 May 2025 02:52 AM
share Share
Follow Us on
पालीगंज में राजस्व कर्मचारी पर गुमराह कर जमीन कब्जा करने का आरोप

राजस्व कर्मचारी पर आमजन को गुमराह कर जमीन कब्जा करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़ित ने सीओ और डीसीएलआर पालीगंज को राजस्वकर्मी के विरुद्ध लिखित शिकायत दर्ज कराई है। मामला अंचल कार्यालय पालीगंज से जुड़ा है। सीओ और डीसीएलआर ने कर्मी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पीड़ित हनुमतेश्वर दयाल ने बताया कि पड़ोसी दरियापुर निवासी मनोज सिंह के साथ जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा है। दूसरा पक्ष जमीन पर जबरन कब्जा जमाने की फिराक में था। मामला सीओ और डीसीएलआर के पास पहुंचा। लेकिन इन अधिकारियों ने दूसरे पक्षी के दावे को खारिज कर दिया था।

बाद में राजस्वकर्मी शंभू कुमार और दूसरा पक्ष आपसी मिलीभगत कर उक्त जमीन की सरकारी मापी का आदेश अंचल कार्यालय से निर्गत करा लिया। जमीन मापी करने पहुंचे अमीन को जब मापी करने से पहले पक्ष की ओर से रोका गया तब राजस्वकर्मी ने हाईकोर्ट के आदेश का हवाला दिया। इस बावत पूछने पर सीओ श्वेता कुमारी और डीसीएलआर जनक कुमार ने इस मामले में हाईकोर्ट से किसी तरह के आदेश आने को नकारते हुए बताया कि यह राजस्वकर्मी की स्वयं की दिमागी उपज है। अधिकारियों ने उक्त कर्मी के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन देते हुए मापी प्रक्रिया को रोकने का आदेश दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।