Heavy Rain Disrupts Traffic in Thakurganj Locals Demand Action बारिश से कीचड़मय, आवागमन में परेशानी, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsHeavy Rain Disrupts Traffic in Thakurganj Locals Demand Action

बारिश से कीचड़मय, आवागमन में परेशानी

ठाकुरगंज में बारिश के कारण सड़कों की स्थिति बिगड़ गई है, जिससे लोगों और स्कूली बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पथ निर्माण विभाग के मार्ग पर कीचड़ हो गया है और बड़े वाहनों के लापरवाह...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजThu, 22 May 2025 03:22 AM
share Share
Follow Us on
बारिश से कीचड़मय, आवागमन में परेशानी

ठाकुरगंज, एक संवाददाता। ठाकुरगंज संग सीमावर्ती क्षेत्रों में रूक -रूक के देर रात्रि व अहले सुबह कुछ दिनो से हो रही बारिश के कारण नगर संग ग्रामीण क्षेत्रों के सड़कों की सूरत बदलनें लगी है। जिसके कारण आम लोगों संग स्कूली बच्चों को स्कूल जाने हेतु काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पथ निर्माण विभाग की सिंगल लेन ठाकुरगंज -मुरारीगच्छ मार्ग की सूरत बालूबाड़ी बालू घाट व घर्मकांटा के समीप ऐसी बिगड़ने लगी है कि जिसके कारण तीन से चार सौ मीटर पक्की सड़क भी कीचडमय हो गई है। उसके बाद उक्त मार्ग से बालू लदे व ईट लदे बड़े वाहनो के बेलगाम व लापरवाह तरीके से परिचालन से आम लोगो संग स्कूली बच्चे भी छोटी -मोटी दुर्घटना के शिकार होने लगे हैं।

लेकिन स्थानीय पुलिस -प्रशासन ने अब तक सुधि नही ली है। जिसके कारण बुधवार को दर्जनो स्थानीय लोगो ने बालूबाड़ी बालू घाट के प्रवेशद्वार पर विरोध जताते हुए नियमानुसार बड़े वाहनो के परिचालन की मांग की है। अगर उसके बाद भी कोई सुधि नही ली जाती है तो उक्त मार्ग पर लोगो द्वारा मजबूरन आंदोलन किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।