गोयनका कॉलेज महिला व पुरुष बैडमिंटन टीम का चयन
एसआरके गोयनका कॉलेज में बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्रों ने भाग लिया और 9 महिला व 11 पुरुष खिलाड़ियों का चयन किया गया। यह कॉलेज में एक दशक बाद खेलकूद गतिविधियों की...

सीतामढ़ी। एसआरके गोयनका कॉलेज में बुधवार को बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित कॉलेज टीम का चयन किया गया। प्रतियोगिता में खेल में रुची रखने वाले कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इससे पहले बर्सर मो. सनाउल्लाह, शिक्षक संघ के सचिव दिवाकर चौधरी व खेलकूद संघ के सचिव आनंद बिहारी सिंह ने सयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। खेल प्रतियोगिता के रेफरी दिलीप कुमार थे। बैडमिंटन प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले नौ महिला व 11 पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ियों का चयन किया गया। चयनित महिला खिलाड़ियों में शगुना गुप्ता, फिज़ा, प्रतीक्षा, शीतल, मनीषा कुमारी, शलोनी कुमारी, मुन्नी कुमारी, नीलम कुमारी, पूजा कुमारी शामिल है।
इसी तरह पुरुष खिलाड़ियों में साजन, अंकित राज, अंकित कुमार, हर्ष रंजन, आशिफ हुसैन, विजय, शिव शंकर पासवान, मो. इकबाल, रौनक शिवनन्दन, मो. कैफ अली खान का चयन किया गया। इसकी जानकारी देते हुए सचिव आनंद बिहारी सिंह ने बताया कि कॉलेज में बैडमिंटन टीम तैयार कर लिया गया है। जो अंतर कॉलेज स्तर से लेकर विश्वविद्यालय व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। एक दशक बाद कॉलेज में सक्रिय हुई खेलकूद की गतिविधि, कबड्डी, क्रिकेट व बैडमिंटन टीम तैयार: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई व नैक बी ग्रेडिंग शहर के एसआरके गोयनका कॉलेज में करीब एक दशक बाद खेलकूद की गतिविधि सक्रिय हुई है। कॉलेज में हाल ही में गठित खेलकूद संघ के तत्वावधान में विभिन्न खेलो में रुची रखने वाले छात्र-छात्राओं का सुबह में दक्ष कोच के सहयोग से प्रैक्टिस कराया जा रहा है। खेल संघ के सचिव आनंद बिहारी सिंह ने बताया कि कॉलेज में अब तक कबड्डी, क्रिकेट व बैडमिंटन टीम तैयार कर लिया गया है। अन्य खेलो के लिए भी टीम तैयार करने का प्रयास जारी है। कॉलेज स्तर की तैयार टीम को समय-समय पर विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में उतारा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।