Road Development Initiatives Launched in Bishanpur by MLA Mo Izhar Asfi विधायक ने विभिन्न योजनाओं का किया उदघाटन व शिलान्यास, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsRoad Development Initiatives Launched in Bishanpur by MLA Mo Izhar Asfi

विधायक ने विभिन्न योजनाओं का किया उदघाटन व शिलान्यास

बिशनपुर के राजद विधायक मो. इजहार अस्फी ने 1 करोड़ 83 लाख रुपये की लागत से तीन योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इसमें सोंथा पंचायत में पीसीसी सड़क का उद्घाटन और धनपुरा दलित बस्ती तक पक्की सड़क के...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजThu, 22 May 2025 03:20 AM
share Share
Follow Us on
विधायक ने विभिन्न योजनाओं का किया उदघाटन व शिलान्यास

बिशनपुर, निज संवाददाता। कोचाधामन के राजद विधायक मो. इजहार अस्फी ने बुधवार को लगभग 1 करोड़ 83 लाख रुपया की लागत से तीन योजनाओं का शिलान्यास व उदघाटन समारोहपूर्वक किया। मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत सोंथा पंचायत के वार्ड नं 11 पुनास गांव में डीबी 50 मुख्य सड़क से नेहाल अहमद के घर तथा डीबी 50 सड़क से सरफराज आलम के घर तक लगभग 21 लाख 87 हजार रुपये से बने नवनिर्मित पीसीसी सड़क का उदघाटन किया गया। वही प्रखंड क्षेत्र के डेरामारी पंचायत अंतर्गत मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना से धनपुरा गांव से धनपुरा दलित बस्ती तक जानेवाली लगभग 1.62 करोड़ की लागत से बनने वाली पक्की सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास फीता काटकर किया।

इस दौरान विधायक मो. इजहार अस्फी ने कहा कि उक्त सड़को के निर्माण की मांग स्थानीय लोगों की काफी दिनों से थी, सड़क निर्माण होने से लोगों को अवागमन में सहूलियत होगी। वही उन्होंने ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कई सड़को व पुल पुलियों का निर्माण कार्य जारी है। मौके पर जिप सदस्य प्रतिनिधि तुफैल अहमद डब्लू,राजद प्रखंड अध्यक्ष मुश्ताक आलम, परवेज आलम,रोहेल आलम, रुमीन, मुजाहिद आलम,दीपक कुमार सिन्हा, सहित बड़ी संख्या के स्थानीय लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।