Water Supply Crisis Municipal Operators Protest Against Inadequate Ganga Water in Indirapuram गंगाजल कम देने का आरोप लगाकर पंप ऑपरेटरों ने प्रदर्शन किया , Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsWater Supply Crisis Municipal Operators Protest Against Inadequate Ganga Water in Indirapuram

गंगाजल कम देने का आरोप लगाकर पंप ऑपरेटरों ने प्रदर्शन किया

इंदिरापुरम में जल निगम कार्यालय के बाहर नगर निगम और जीडीए के पंप ऑपरेटरों ने प्रदर्शन किया। आरोप है कि जल निगम गंगाजल की पर्याप्त आपूर्ति नहीं कर रहा है, जिसके कारण कौशांबी और सीमांत विहार में दो...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादWed, 21 May 2025 09:31 PM
share Share
Follow Us on
गंगाजल कम देने का आरोप लगाकर पंप ऑपरेटरों ने प्रदर्शन किया

ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम की सीआईएसएफ रोड स्थित जल निगम कार्यालय पर बुधवार को नगर निगम और जीडीए के पंप ऑपरेटरों ने विरोध प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि जल निगम पर्याप्त गंगाजल नहीं दे रहा, जिसके कारण दो महीने से कौशांबी और सीमांत विहार में पेयजल की किल्लत हो रही है। पेयजल आपूर्ति को लेकर बुधवार को नगर निगम और जीडीए के पंप ऑपरेटर कर्मचारियों का गुस्सा फूटा। दोपहर करीब दो बजे पंप ऑपरेटर एकत्रित होकर सीआईएसएफ रोड स्थित जल निगम कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने जल निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया। पंप ऑपरेटरों ने आरोप लगाया कि वसुंधरा जोन में नगर निगम को प्रति घंटे 3000 क्यूबिक लीटर पेयजल की आवश्यकता होती है, जबकि जल निगम केवल लगभग 1500 क्यूबिक लीटर पेयजल ही आपूर्ति दे रहा है।

पर्याप्त मात्रा में पेयजल न मिलने से वसुंधरा जोन में कई स्थानों पर पेयजल आपूर्ति बाधित हो रही है। कौशांबी और सीमांत विहार में तो लगभग दो महीने से शाम को पेयजल आपूर्ति ठप रहती है और सुबह भी पूरा पानी नहीं दे पाते। इस कारण लोग अपना गुस्सा उन पर निकालते हैं। दोनों प्लांट से पर्याप्त पानी दिया जा रहा है। कुछ दिन पहले ट्रांसफार्मर फुंकने के कारण आपूर्ति कम हुई थी, लेकिन वर्तमान में कोई समस्या नहीं है। - ब्रह्मानंद, अधिशासी अभियंता, जल निगम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।