Irregularities in MGNREGA Scheme in Jamui Allegations of Corruption and Misuse of Funds नही थम रही मनरेगा योजना में अनियमितता, दिया आवेदन, Jamui Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJamui NewsIrregularities in MGNREGA Scheme in Jamui Allegations of Corruption and Misuse of Funds

नही थम रही मनरेगा योजना में अनियमितता, दिया आवेदन

नही थम रही मनरेगा योजना में अनियमितता, दिया आवेदन नही थम रही मनरेगा योजना में अनियमितता, दिया आवेदन

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईThu, 22 May 2025 04:21 AM
share Share
Follow Us on
नही थम रही मनरेगा योजना में अनियमितता, दिया आवेदन

जमुई । निज प्रतिनिधि मनरेगा योजना में अनियमितता का दौर जिले में नही थम रहा है। ताजा मामला लक्ष्मीपुर प्रखंड के पिडरोंन पंचायत से जुड़ा है। बिशनपुर निवासी अनिल कुमार ने डीएम और डीडीसी को आवेदन देकर बताया है कि पंचायत में मुखिया द्वारा मनरेगा से बनाए गए एक भी योजना धरातल पर नही है। यहां तक की कोई भी योजना उपयोगी नही रहने की बात भी उन्होंने बताई है। कहा कि सिर्फ कागजों पर ही योजना तैयार की जाती और फाइनल भी कर दिया जाता है। अगर गिना चुना एकाध काम इस पंचायत में होता है तो रात के समय जेसीबी के माध्यम से करा लिया जाता है।

मजदूरों के नाम पर जब उनके खाते में राशि जाती है तो बिचौलिए के द्वारा हर मजदूर को 200 रुपया देकर अंगूठा ले लिया जाता है। उन्होंने कहा कि इसके पूर्व भी लक्ष्मीपुर के कार्यक्रम पदाधिकारी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई थी लेकिन किसी प्रकार का कोई कार्रवाई नही हुई है। आरोप है कि अधिकारी और कर्मी की मिलीभगत से इस पंचायत में वृहत पैमाने पर सरकारी पैसे का दुरूपयोग किया जा रहा है। जॉब कार्ड बनाने के नाम पर भी वसूली गई राशि : पंचायत में जब आवास योजना का सूची और क्रियान्वयन हो रहा था तो सैकड़ो लोगों से जॉब कार्ड बनाने के नाम पर लाखों रुपए के वसूली का खेल किया गया। जिन लोगों ने राशि नही दी वैसे लोगों का जॉब कार्ड नही बनाया गया। जिस कारण कई लोग आवास योजना का लाभ लेने से वंचित रह गए। थक हार कर बिचौलियों के माध्यम से ही जॉब कार्ड यहां बनाया गया। क्या कहते हैं पदाधिकारी मनरेगा योजना के क्रियान्वयन में किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी। अगर शिकायत मिलती है तो अवश्य कार्रवाई की जाएगी। उप विकास आयुक्त जमुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।