UP Bareilly Girls Fight on road Over Making Reels With boyfriend Beaten Each other बॉयफ्रेंड संग रील बनाने को लेकर दो लड़कियों में बीच सड़क मारपीट, बाल खींचे चलाए लात-घूंसे, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsUP Bareilly Girls Fight on road Over Making Reels With boyfriend Beaten Each other

बॉयफ्रेंड संग रील बनाने को लेकर दो लड़कियों में बीच सड़क मारपीट, बाल खींचे चलाए लात-घूंसे

बरेली में दो लड़कियों को अपने बॉयफ्रेंड के साथ रील बनानी थी। दोनों ने एक ही लड़के को अपना बॉयफ्रेंड बताया। वीडियो बनाने को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ और फिर झगड़ा मार-पिटाई में बदल गया।

Srishti Kunj वरिष्ठ संवाददाता, बरेलीThu, 22 May 2025 08:24 AM
share Share
Follow Us on
बॉयफ्रेंड संग रील बनाने को लेकर दो लड़कियों में बीच सड़क मारपीट, बाल खींचे चलाए लात-घूंसे

यूपी वालों पर रील बनाने का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है। कहीं कोई स्टंट करते हुए पकड़ा जा रहा है तो कहीं रील के चक्कर में लोग आपस में ही भिड़ रहे हैं। ताजा मामला बरेली का है। रील बनाने के चक्कर में दो लड़कियों में बीच सड़क ऐसी मारपीट हुई की लोगों ने उनकी मारपीट की भी वीडियो बना ली। लड़कियों को अपने बॉयफ्रेंड के साथ रील बनानी थी। दोनों ने एक ही लड़के को अपना बॉयफ्रेंड बताया। वीडियो बनाने को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ और फिर झगड़ा मार-पिटाई में बदल गया। दोनों ने बीच सड़क एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसा दिए। यहां तक की एक दूसरे के बाल पकड़कर खींचे और जमकर लड़ीं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बताया जा रहा है कि वीडियो बरेली के गांधी उद्यान के पास का है। बुधवार की शाम दो युवतियां एक लड़के के साथ रील बनाने पर अड़ गईं और दोनों में जमकर मारपीट होने लगी। भीड़ में से कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दी। बुधवार को युवक-युवतियों का एक ग्रुप गांधी उद्यान गया था। वहां दो युवतियां एक ही लड़के को अपना ब्वायफ्रेंड बताने लगीं। उसके साथ रील बनाने को लेकर भिड़ गईं। दोनों में मारपीट हुई। दोनों ने एक दूसरे के बाल पकड़कर एक-दूसरे को घसीटा।

ये भी पढ़ें:लखनऊ मेट्रो को मिलेगी नई रफ्तार, सेकेंड फेज को PIB का ग्रीन सिग्नल

सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल होते ही मामा पुलिस के संज्ञान में आ गया। सोशल मीडिया पर वायरल रील की मदद से पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि मामला आपसी विवाद का है। मामले में जांच की जा रही है। शांतिभंग के चलते मामले में शिकायत दर्ज की जाएगी और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |