बॉयफ्रेंड संग रील बनाने को लेकर दो लड़कियों में बीच सड़क मारपीट, बाल खींचे चलाए लात-घूंसे
बरेली में दो लड़कियों को अपने बॉयफ्रेंड के साथ रील बनानी थी। दोनों ने एक ही लड़के को अपना बॉयफ्रेंड बताया। वीडियो बनाने को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ और फिर झगड़ा मार-पिटाई में बदल गया।

यूपी वालों पर रील बनाने का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है। कहीं कोई स्टंट करते हुए पकड़ा जा रहा है तो कहीं रील के चक्कर में लोग आपस में ही भिड़ रहे हैं। ताजा मामला बरेली का है। रील बनाने के चक्कर में दो लड़कियों में बीच सड़क ऐसी मारपीट हुई की लोगों ने उनकी मारपीट की भी वीडियो बना ली। लड़कियों को अपने बॉयफ्रेंड के साथ रील बनानी थी। दोनों ने एक ही लड़के को अपना बॉयफ्रेंड बताया। वीडियो बनाने को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ और फिर झगड़ा मार-पिटाई में बदल गया। दोनों ने बीच सड़क एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसा दिए। यहां तक की एक दूसरे के बाल पकड़कर खींचे और जमकर लड़ीं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि वीडियो बरेली के गांधी उद्यान के पास का है। बुधवार की शाम दो युवतियां एक लड़के के साथ रील बनाने पर अड़ गईं और दोनों में जमकर मारपीट होने लगी। भीड़ में से कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दी। बुधवार को युवक-युवतियों का एक ग्रुप गांधी उद्यान गया था। वहां दो युवतियां एक ही लड़के को अपना ब्वायफ्रेंड बताने लगीं। उसके साथ रील बनाने को लेकर भिड़ गईं। दोनों में मारपीट हुई। दोनों ने एक दूसरे के बाल पकड़कर एक-दूसरे को घसीटा।
सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल होते ही मामा पुलिस के संज्ञान में आ गया। सोशल मीडिया पर वायरल रील की मदद से पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि मामला आपसी विवाद का है। मामले में जांच की जा रही है। शांतिभंग के चलते मामले में शिकायत दर्ज की जाएगी और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।