Summer Camp Launched at City Convent School A Blend of Fun and Learning सिटी कॉन्वेंट स्कूल में 4 दिवसीय समर कैंप का शुभारंभ, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsSummer Camp Launched at City Convent School A Blend of Fun and Learning

सिटी कॉन्वेंट स्कूल में 4 दिवसीय समर कैंप का शुभारंभ

खटीमा के सिटी कॉन्वेंट स्कूल में चार दिवसीय समर कैंप का शुभारंभ किया गया। विद्यालय प्रबंधक और अन्य अधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर इसका उद्घाटन किया। छात्रों ने खेल, संगीत, नृत्य और कला जैसी गतिविधियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरThu, 22 May 2025 01:43 PM
share Share
Follow Us on
सिटी कॉन्वेंट स्कूल में 4 दिवसीय समर कैंप का शुभारंभ

खटीमा। सिटी कॉन्वेंट स्कूल में चार दिवसीय समर कैंप का शुभारंभ बुधवार को विद्यालय प्रबंधक प्रवीण उपाध्याय, एजुकेशनल डायरेक्टर तिलक उपाध्याय, प्रधानाचार्य डॉ अमित रोनाल्ड चौहान, उपप्रधानाचार्य कैलाश चंद्र पाण्डेय तथा एडमिन ऑफिसर राजेश चंद्र जोशी द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं रिबन काटकर किया गया। इस दौरान छात्रों ने विभिन्न खेलकूद और सांस्कृतिक एक्टिविटी में पार्टिसिपेट किया। प्रधानाचार्य डॉ अमित रोनाल्ड चौहान ने कहा कि यह समर कैंप केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं बल्कि अनुशासन, सहयोग और नई चीज़ें सीखने का एक अवसर है।समर कैंप के दौरान छात्रों ने कला, संगीत, नृत्य, खेल-कूद और रचनात्मक कार्यशालाओं में भाग लिया। कैंप में बर्मा ब्रिज आकषर्ण का केंद्र रहा जिसमें बच्चों को बताया गया कि कैसे बर्मा ब्रिज को बनाया जाता है तत्पश्चात बच्चों ने कैंप में उत्तराखंड की सांस्कृतिक कला ऐपन, क्ले आर्ट, डांस, मूवी स्क्रीनिंग, फन गेम्स, बेसिक स्टिचिंग, जुम्बा, आर्ट एंड क्राफ्ट सहित अन्य गतिविधियां शामिल हैं।

इसके तहत ड्राइंग- पेंटिंग, आर्ट- क्राफ्ट, नृत्य - संगीत, मेहंदी - रंगोली के साथ-साथ फैंसी ड्रेस की गतिविधियों को शामिल किया गया है। इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्धक प्रवीण उपाध्याय ने समर कैंप की सराहना करते हुए कहा कि इससे बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। साथ ही बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को सामने आने का अवसर प्रदान करती है। इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।