धारदार हथियार से युवक की हत्या करके फेंका मिला शव
Mau News - घोसी में एक 20 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई। युवक का शव मझवारा क्षेत्र के खैरा मोहम्मदपुर नहर के किनारे मिला। परिजनों के अनुसार, युवक को रात में किसी ने फोन करके बुलाया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम...
घोसी। घर से फोन करके बुलाकर एक 20 वर्षीय युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दिया गया। गुरुवार सुबह युवक का शव घोसी कोतवाली के मझवारा क्षेत्र की ग्राम सभा खैरा मोहम्मदपुर नहर के किनारे सीवान में फेंका मिला। युवक का शव सीवान में फेंका मिलने के बाद सनसनी फैल गई। युवक दिल्ली में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। घटना के बाबत परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। उधर, हत्या की घटना के बाद अपर पुलिस अधीक्षक, प्रभारी निरीक्षक, एसओजी टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया।
स्थानीय कोतवाली अंतर्गत मझवारा क्षेत्र के खैरा मोहम्मदपुर व मझवारा गांव के सिवान के बीच सुनसान स्थान पर छोटी नहर से दक्षिण सैयद स्थान के समीप गांव के ही 20 वर्षीय रजनीश चौहान पुत्र रामफल चौहान का खून से लथपथ शव गुरुवार की सुबह करीब 8 बजे ग्रामीणों द्वारा देखा गया और डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी गई। युवक की गर्दन पर किसी धारदार हथियार से कई बार वारकर हत्या की गई है। परिजनों ने ने बताया कि रात में 12 बजे के करीब युवक के मोबाइल पर किसी व्यक्ति का फोन आया था जिसके बाद युवक घर से निकला था। भोर तक जब युवक घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसकी खोजबीन में जुट गये थे। अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री ने बताया कि सुबह 8 बजे कोतवाली पुलिस को हत्या कर शव फेंके जाने की सूचना के बाद मौके पर पुलिस, एसओजी व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा रहा है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जायेगी। परिजनों ने पिछले कई दिनों से युवक द्वारा उसको जान से मारने की धमकी देने की जानकारी देने का भी आरोप लगाया है। मृतक युवक तीन भाइयों में सबसे छोटा था व उसके पिता रामफल चौहान विदेश में रहकर नौकरी करते हैं। युवक की मौत के बाद परिजनों का रोते रोते बुरा हाल हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।