crowd of drunkards other side there was a police car a young man who ran away in fear died after falling into a well एक तरफ नशेड़ियों का जमावड़ा, दूसरी ओर से पुलिस की गाड़ी; डरकर भागे युवक की कुएं में गिरकर मौत, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newscrowd of drunkards other side there was a police car a young man who ran away in fear died after falling into a well

एक तरफ नशेड़ियों का जमावड़ा, दूसरी ओर से पुलिस की गाड़ी; डरकर भागे युवक की कुएं में गिरकर मौत

विजय प्रकाश नाम का 25 साल का यह युवक अपने घर से कुछ दूरी पर एक गुमटी के पास बैठा था। पास में ही कुछ नशेड़ियों का जमावड़ा लगा था। इसी दौरान रात में गश्त पर निकली पुलिस की गाड़ी की लाइट देखकर नशेड़ी वहां से भागने लगे। नशेड़ियों को भागते विजय प्रकाश भी डर गया।

Ajay Singh वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराजThu, 22 May 2025 01:41 PM
share Share
Follow Us on
एक तरफ नशेड़ियों का जमावड़ा, दूसरी ओर से पुलिस की गाड़ी; डरकर भागे युवक की कुएं में गिरकर मौत

यूपी के प्रयागराज में पुलिस की गाड़ी देखकर डर से भागते एक युवक की सड़क किनारे कुएं में गिरने से मौत हो गई। विजय प्रकाश नाम का 25 साल का यह युवक अपने घर से कुछ दूरी पर एक गुमटी के पास बैठा था। वहीं पास में कुछ नशेड़ियों का जमावड़ा लगा था। इसी दौरान रात में गश्त पर निकली पुलिस की गाड़ी की लाइट देखकर नशेड़ी वहां से भागने लगे। नशेड़ियों को भागते विजय प्रकाश भी डर गया। वह भी भागने लगा और भागते-भागते सड़क किनारे एक कुएं में गिर गया। पुलिस को उसके कुएं में गिरने की जानकारी मिली तो तत्काल वहां पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की मदद से विजय को कुएं से निकाला गया। उसे आनन-फानन में एसआरएन हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना, प्रयागराज के करेली थाना क्षेत्र के करेंहदा क्षेत्र की है। विजय प्रकाश जिनकी मौत हुई उनके बारे में पता चला है कि पारिवारिक स्तर पर वह काफी परेशान चल रहे थे। विजय की पत्नी काफी समय पहले उन्हें छोड़कर चली गई थी। उनकी कोई संतान भी नहीं है। शाम के वक्त विजय अपने घर से करीब छह सौ मीटर की दूरी पर एक गुमटी के पास बैठे थे।

ये भी पढ़ें:अयोध्या में दूसरी प्राण प्रतिष्ठा; अब राम मंदिर में किनके स्वागत की तैयारी?

वहीं पास में कुछ नशेड़ी भी जुटे थे। लोगों का कहना है कि पुलिस की गाड़ी देखते ही विजय डर गया। फिर जब नशेड़ी मौके से भागने लगे तो उसे लगा कि पुलिस कहीं उसे न पकड़ ले। इसी डर से वह मौके से भागने लगा। भागते-भागते विजय सड़क के पास स्थित कुएं में गिर गया। लोगों ने उसे कुएं में गिरा देखा तो भीड़ जुट गई। पुलिस को भी उसके कुएं में गिरने की सूचना मिली।

मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को मौके पर बुला लिया। पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से विजय प्रकाश को कुएं से बाहर निकाला और आनन-फानन में एसआरएन हॉस्पिटल पहुंचाया। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें:नवरत्न यादव की बहन की शादी में सपाइयों की जुटान, अखिलेश ने भेजा खास तोहफा

क्या बोली पुलिस

करेली थाने के प्रभारी राजेश मौर्य ने बताया कि विजय प्रकाश के शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |