विनय चौबे को जेल मैनुअल के तहत चिकित्सा सुविधा
जेल में बेहतर मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने का किया गया था अनुरोध, एसीबी की ओर से अब तक पूछताछ को पुलिस रिमांड की मांग नहीं की गई

रांची, संवाददाता। झारखंड में शराब घोटाले से जुड़े मामले में जेल में बंद वरीय आईएएस अधिकारी विनय कुमार चौबे को मेडिकल सुविधा जेल मैनुअल के तहत देने का निर्देश अदालत ने दिया है। उनके वकील ने गुरुवार को याचिका दाखिल कर जेल में बेहतर मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था, ताकि उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर न पड़े। अदालत ने उनके अनुरोध पर जेल में जेल मैनुअल के तहत बेहतर मेडिकल सुविधा देने का निर्देश दिया। वहीं, इस मामले में गिरफ्तार नीरज कुमार सिंह की ओर से भी मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया। अदालत ने जेल मैनुअल के तहत ही सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
एसीबी की ओर से अब तक पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड की मांग नहीं की गई है। बता दें कि शराब नीति बदल कर सरकार को 38 करोड़ रुपए से अधिक के राजस्व नुकसान मामले में एसीबी टीम ने मंगलवार को तत्कालीन उत्पाद एवं मद्य निषेद विभाग के पूर्व सचिव विनय कुमार चौबे और संयुक्त उत्पाद आयुक्त गजेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।