रैट फीवर के मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार
Hapur News - -रैट फीवर को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क संवाददाता। गांव इम्टौरी में रैट फीवर के 13 पॉजिटिव मरीजों का स्वास्थ्य ठीक हो गया है। सभी मरीजों को दवाईयां बा

गांव इम्टौरी में रैट फीवर के 13 पॉजिटिव मरीजों का स्वास्थ्य ठीक हो गया है। सभी मरीजों को दवाईयां बांटी जा चुकी हैं। वहीं, गांव में फागिंग कराई जा चुकी हैं। बता दें कि गत दिनों गांव इम्टौरी में एक मरीज को रैट फीवर की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद गांव में अन्य मरीजों की जांच के लिए सैंपलिंग हुई तो छह और मरीज भी रैट फीवर के पॉजिटिव निकल गए थे और जिले में रैट फीवर के कुल मरीजों की संख्या सात हो गई थी। इनमें एक ही परिवार के चार मरीज शामिल थे। गांव में रैट फीवर के सात पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ाते हुए बीते शनिवार को स्वास्थ्य कैंप लगाया था।
इनमें रैट फीवर की जांच के लिए 36 सैंपल भरें गए थे। उक्त सैंपल की जांच रिपोर्ट में छह संक्रमित मरीज मिले थे। इम्टौरी में 13 रैट फीवर के संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। अब सभी पॉजिटिव रैट फीवर के मरीजों का स्वास्थ्य ठीक है। सीएमओ डॉ सुनील त्यागी ने बताया कि इम्टौरी गांव में रैट फीवर के मिले सभी संक्रमित मरीज स्वस्थ हो गए हैं। सभी को दवाईयां दे दी गई हैं। आसपास के लोगों को भी दवाईयां दी गई हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।