PM e-Drive Initiative 11 000 Electric Buses to Transform Public Transport in Major Cities पांच शहरों को 11 हजार ई-बसें मिलेंगी, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsPM e-Drive Initiative 11 000 Electric Buses to Transform Public Transport in Major Cities

पांच शहरों को 11 हजार ई-बसें मिलेंगी

केंद्रीय मंत्री एच डी कुमारस्वामी ने कहा कि पीएम ई-ड्राइव योजना के तहत दिल्ली, बेंगलुरु और अन्य शहरों में लगभग 11,000 इलेक्ट्रिक बसें प्रदान की जाएंगी। बेंगलुरु को 4,500, हैदराबाद को 2,000, दिल्ली को...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 22 May 2025 07:35 PM
share Share
Follow Us on
पांच शहरों को 11 हजार ई-बसें मिलेंगी

नई दिल्ली, एजेंसी। केंद्रीय भारी उद्योग और इस्पात मंत्री एच डी कुमारस्वामी ने कहा कि पीएम ई-ड्राइव योजना के मौजूदा चरण के तहत दिल्ली और बेंगलुरु समेत पांच बड़े शहरों को करीब 11,000 इलेक्ट्रिक बसें मुहैया कराई जाएंगी। केंद्रीय मंत्री ने यह बयान इस योजना के तहत इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत पर एक बैठक की अध्यक्षता करने के बाद दिया। आधिकारिक बयान के अनुसार, विस्तृत विचार-विमर्श के बाद, भारी उद्योग मंत्रालय ने आश्वासन दिया है कि पीएम ई-ड्राइव योजना के वर्तमान चरण के तहत बेंगलुरु को लगभग 4,500, हैदराबाद को 2,000, दिल्ली को 2,800, अहमदाबाद को 1,000 और सूरत को 600 इलेक्ट्रिक बसें उपलब्ध कराई जाएंगी।

कुमारस्वामी ने कहा कि बेंगलुरु से लेकर दिल्ली तक, शहर सार्वजनिक परिवहन को स्वच्छ, स्मार्ट और अधिक कुशल बनाने के लिए सक्रिय रूप से इलेक्ट्रिक बसों को अपना रहे हैं। मंत्री ने कहा, हम केवल इलेक्ट्रिक बसें आवंटित नहीं कर रहे हैं, हम नवाचार और पर्यावरण चेतना के साथ भारत की परिवहन प्रणाली के भविष्य को आकार दे रहे हैं। उन्होंने कहा, केंद्र और तेलंगाना, कर्नाटक, दिल्ली और गुजरात जैसे राज्यों के बीच घनिष्ठ समन्वय के साथ, हम पीएम ई-ड्राइव वादे को पूरा करने के लिए दृढ़ हैं। पीएम ई-ड्राइव पहल का लक्ष्य अप्रैल, 2024 से मार्च, 2026 तक दो साल की अवधि में 10,900 करोड़ रुपये के कुल वित्तीय परिव्यय के साथ 14,028 इलेक्ट्रिक बसें तैनात करना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।