बीकानेर में बोले PM मोदी- हमारा एयरबेस सुरक्षित, पाकिस्तान का एयरबेस ICU में पड़ा है!
बीकानेर की ज़मीन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को दो टूक संदेश दिया। बोले – “मैं दिल्ली से आया और नाल एयरबेस पर उतरा, जिसे पाकिस्तान छू भी न सका। रत्ती भर नुकसान नहीं! यहाँ से कुछ दूरी पर पाकिस्तान का रहीम यार खान एयरबेस है... जो अब ICU में पड़ा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीकानेर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, "जब मैं दिल्ली से यहाँ आया तो बीकानेर के नाल एयरबेस पर उतरा। पाकिस्तान ने इस एयरबेस को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन वे इसे रत्ती भर भी नुकसान नहीं पहुँचा पाए।" उन्होंने आगे कहा, "यहाँ से कुछ दूरी पर पाकिस्तान का रहीम यार खान एयरबेस है, जो आज ICU में पड़ा है।"
प्रधानमंत्री का यह बयान सुरक्षा और सैन्य शक्ति के क्षेत्र में भारत की मजबूती और आत्मनिर्भरता को दर्शाता है। उन्होंने स्पष्ट संकेत दिया कि भारत की सैन्य तैयारियाँ न केवल चाक-चौबंद हैं, बल्कि दुश्मन के किसी भी मंसूबे को नाकाम करने में सक्षम हैं।
इस बयान के ज़रिए प्रधानमंत्री ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि भारत अब पुराने ढर्रे पर नहीं चलता। देश की सुरक्षा एजेंसियाँ आधुनिक तकनीक से लैस हैं और किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। भारत की सैन्य आत्मनिर्भरता और तैयारी इस बात से झलकती है कि कोई भी हमला अब देश को चौंका नहीं सकता, बल्कि उसका तुरंत और सटीक जवाब दिया जा सकता है।
प्रधानमंत्री का यह भाषण ऐसे समय आया है जब देश के सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा को लेकर सजगता और भी अधिक ज़रूरी हो गई है। बीकानेर जैसे सीमावर्ती ज़िलों में आम जनता को आश्वस्त करना कि भारत की सीमा और सैन्य संस्थान पूरी तरह सुरक्षित हैं, यह सरकार की प्राथमिकता में है।
मोदी के इस भाषण का एक और प्रमुख पहलू यह था कि उन्होंने जनता को यह संदेश देने की कोशिश की कि आज का भारत कमजोर नहीं है। भारत अब जवाब नहीं, पहल करने वाला देश बन चुका है। यह केवल एक राजनैतिक भाषण नहीं, बल्कि दुश्मनों को एक रणनीतिक चेतावनी भी थी कि भारत की संप्रभुता से खिलवाड़ करने की कोई भी कोशिश उन्हें भारी पड़ेगी।
इस जनसभा के माध्यम से प्रधानमंत्री ने न केवल पाकिस्तान को करारा जवाब दिया, बल्कि देशवासियों में विश्वास और गर्व की भावना भी भरी। उनके शब्दों में भारत की नई सैन्य नीति, सुरक्षा की सोच और आत्मनिर्भरता की झलक स्पष्ट रूप से दिखाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।