Job Scam at NCL Khadia Mine Victim Loses 2 Lakhs to Fraudsters नौकरी का झांसा देकर लिया दो लाख रुपये, केस दर्ज, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsJob Scam at NCL Khadia Mine Victim Loses 2 Lakhs to Fraudsters

नौकरी का झांसा देकर लिया दो लाख रुपये, केस दर्ज

Sonbhadra News - शक्तिनगर में एनसीएल खड़िया खदान में नौकरी दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से दो लाख रुपये ठगे गए। पीड़ित कल्याण सिंह ने पुलिस में शिकायत की, जिसके बाद एक नामजद और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रThu, 22 May 2025 01:31 PM
share Share
Follow Us on
नौकरी का झांसा देकर लिया दो लाख रुपये, केस दर्ज

शक्तिनगर। एनसीएल खड़िया खदान में मिट्टी हटाने (ओबी) में लगी कलिंगा कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर दो लाख रुपये लेने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर एक नामजद और अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। शक्तिनगर थाना क्षेत्र के निमियाटांड़ बस्ती निवासी कल्याण सिंह ने पुलिस को तहरीर में बताया कि एक नंबर से फोन आया था कि कलिंगा कंपनी में नौकरी के लिए एडवांस के रूप में एक लाख दे दो। जूनियर का फोन आएगा उससे बात कर पूरी फॉर्मेलिटी कर लेना।

उसके बाद ए फॉर्म भरने के बाद एक लाख देने कों बोला गया। लालच में आकर कलिंगा कंपनी में नौकरी के लिए बीते 15 मई को खड़िया महाप्रबंधक कार्यालय के समीप एक बोलेरो से आए लोगों को एक लाख दे दिया। उसके बाद 17 मई को उक्त बोलेरों से आए विवेक मिश्रा व अन्य लोगों को फिर से एक लाख दिया, कुल दो लाख दे दिया। उक्त लोगों ने आश्वासन दिया था कि 22 अप्रैल को जॉइनिंग कर दी जाएगी। जब उक्त तिथि को कैंप पहुंचा तो जॉइनिंग नहीं कराई गई। थक हार कर पुलिस प्रशासन के साथ आला अधिकारियों को सूचित किया। शक्तिनगर थाने के प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह ने बताया पीड़ित कल्याण सिंह की तहरीर पर एक नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।