salman khan to replace Amitabh Bachchan in kbc 17 claims report big b opt out due to personal reasons not official अमिताभ बच्चन पर्सनल वजह से नहीं होस्ट कर पाएंगे केबीसी 17, ये ऐक्टर लेगा उनकी जगह?, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीsalman khan to replace Amitabh Bachchan in kbc 17 claims report big b opt out due to personal reasons not official

अमिताभ बच्चन पर्सनल वजह से नहीं होस्ट कर पाएंगे केबीसी 17, ये ऐक्टर लेगा उनकी जगह?

अमिताभ बच्चन को केबीसी होस्ट करते देख 16 साल बीत चुके हैं। 17वें सीजन का प्रोमो आ चुका है। इसमें बिग बी दिखाई दिए। हालांकि अब कुछ खबरें हैं कि उनकी जगह इस बार केबीसी कोई और होस्ट करेगा?

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 May 2025 01:49 PM
share Share
Follow Us on
अमिताभ बच्चन पर्सनल वजह से नहीं होस्ट कर पाएंगे केबीसी 17, ये ऐक्टर लेगा उनकी जगह?

कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 के रजिस्ट्रेशन का प्रोमो आ चुका है। इसमें अमिताभ बच्चन को देखकर लोगों को तसल्ली हुई कि वह इस बार भी होस्ट होंगे। हालांकि अब कुछ ऐसी रिपोर्ट्स हैं जो केबीसी के लॉयल दर्शकों को निराश कर सकती हैं। बताया जा रहा है कि अमिताभ बच्चन इस साल केबीसी होस्ट नहीं करेंगे। उनकी जगह सलमान खान के होस्ट बनने की खबर आ रही है।

केबीसी होस्ट बनेंगे सल्लू?

अमिताभ बच्चन के बिना केबीसी और सलमान खान के बिना बिग बॉस कई दर्शकों को अधूरा लगता है। अब खबर है कि केबीसी 17 को अमिताभ बच्चन नहीं बल्कि सलमान खान होस्ट करेंगे। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक एक सोर्स ने बताया, 'सलमान खान छोटे पर्दे के राजा और अमिताभ बच्चन को रिप्लेस करने के लिए बेस्ट फेस हैं। छोटी जगह के दर्शकों से उनका बढ़िया कनेक्ट है। पहले शाहरुख खान भी केबीसी होस्ट कर चुके हैं। अगर सब कुछ सही चलता है तो वह टीवी सेट्स पर तूफान ला देंगे।'

ये भी पढ़ें:सलमान इस दिन करेंगे बिग बॉस 19 के प्रोमो की शूटिंग, एक महीने बाद होगा टेलीकास्ट

नहीं आया ऑफिशियल स्टेटमेंट

सोर्स ने बताया कि अमिताभ बच्चन पर्सनल वजह से शो नहीं कर पाएंगे। हालांकि चैनल की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि अप्रैल में प्रोमो में अमिताभ बच्चन दिखाई दे चुके हैं। साथ ही सलमान खान बिग बॉस भी होस्ट कर रहे हैं तो इस इस खबर के सही साबित होने की संभावना कम लग रही है। बिग बॉस और केबीसी से जुड़े ऐसे ही अपडेट्स जानने के लिए जुड़े रहें लाइव हिंदुस्तान के साथ।

ये भी पढ़ें:बिग बी लेकर आ रहे हैं केबीसी का नया सीजन, इस दिन से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशंस

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।