टीबी मुक्त पंचायत बनाने के लिए मुखिया को किया गया सम्मानित
मुजफ्फरपुर में जिला स्तरीय टीबी फोरम की बैठक हुई, जिसमें आठ पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित किया गया। उप विकास आयुक्त ने पंचायतों के मुखिया को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। डॉक्टर सीके दास ने...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता जिला स्तरीय टीबी फोरम की बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में उप विकास आयुक्त (डीडीसी) श्रेष्ठ अनुपम की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान टीबी मुक्त पंचायत ‘पहल कार्यक्रम के अंतर्गत जिले की आठ पंचायत सरैया की गीजास, खैरा एवं अमैठा, बंदरा की तेपरी, कटरा की लखनपुर, मड़वन की जियान खुर्द, गायघाट की रामनगर एवं बाघाखाल को टीबी मुक्त घोषित किया गया। मौके पर इन पंचायतों के मुखिया को डीडीसी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मौके पर जिला संक्रामक रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. सीके दास ने बताया कि टीबी मुक्त पंचायत बनाने में जनप्रतिनिधि की भूमिका सबसे अधिक होती है।
डॉ. दास ने जिले के संपन्न लोगों और समाज सेवियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक टीबी रोगियों को गोद लेकर निक्षय मित्र बनें। इससे टीबी रोगियों के पोषण संबंधी दिक्कतें दूरकर रोगियों को जल्द स्वस्थ किया जा सकता है। वर्तमान में 78 निक्षय मित्र हैं। वहीं अब तक 2100 फूड बास्केट भी वितरित किए गए हैं। मौके पर सिविल सर्जन, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, केएचपीटी डीएल दिनकर कुमार, टीबी चैंपियन राजीव कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य पदाधिकारी एवं सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।