Indian cricketer Deepti Sharma was cheated by her friend she broke lock her flat and took away her jewellery भारतीय क्रिकेटर दीप्ति शर्मा को सहेली ने दिया धोखा, फ्लैट का ताला तोड़कर निकाल ले गई जेवरात, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsIndian cricketer Deepti Sharma was cheated by her friend she broke lock her flat and took away her jewellery

भारतीय क्रिकेटर दीप्ति शर्मा को सहेली ने दिया धोखा, फ्लैट का ताला तोड़कर निकाल ले गई जेवरात

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी एवं डीएसपी दीप्ति शर्मा के साथ धोखाधड़ी और फ्लैट में चोरी का मामला पुलिस तक पहुंचा है। उनकी सहेली और उसके माता-पिता के खिलाफ जगदीशपुरा थाने में मुकदमा लिखाया गया है।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, आगरा, प्रमुख संवाददाताThu, 22 May 2025 07:48 PM
share Share
Follow Us on
भारतीय क्रिकेटर दीप्ति शर्मा को सहेली ने दिया धोखा, फ्लैट का ताला तोड़कर निकाल ले गई जेवरात

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी एवं डीएसपी दीप्ति शर्मा के साथ धोखाधड़ी और फ्लैट में चोरी का मामला पुलिस तक पहुंचा है। उनकी सहेली और उसके माता-पिता के खिलाफ जगदीशपुरा थाने में मुकदमा लिखाया गया है। 25 लाख रुपये हड़पने, फ्लैट से गहने और डॉलर चोरी करने का आरोप है। आरोपित आरुषि गोयल उत्तर मध्य रेलवे क्रिकेट टीम की सदस्य हैं। आगरा कैंट स्टेशन पर तैनात हैं। उनका कहना है कि वह अपना पक्ष कानूनी तरीके से ही पुलिस के समक्ष रखेंगी। आरोप निराधार हैं।

अवधपुरी, जगदीशपुरा निवासी सुमित शर्मा की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा लिखा है। मुकदमे में आगरा कैंट पर तैनात रेलवे कर्मचारी एवं क्रिकेटर आरुषि गोयल उनकी मां मंजू गोयल व पिता थान चंद को नामजद किया गया है। आरुषि गोयल के माता-पिता रोहिणी नोर्थ, दिल्ली में रहते हैं। सुमित शर्मा ने पुलिस को बताया कि आरोपित आरुषि गोयल उसकी बहन की सहेली थी। बहन से धोखे से धीरे-धीरे करके 25 लाख रुपये ले लिए। इस साजिश में आरुषि के माता-पिता भी शामिल थे। यह रकम पिछले दो साल में विभिन्न तिथियों में ली गई थी। रुपए आरुषि ने अपने और अपने परिजनों के खाते में ट्रांसफर कराए थे। जब बहन ने अपने रुपये वापस मांगे, तो आरुषि बहाने बनाने लगीं। दबाव बनाने पर आरोपियों ने उनकी बहन के साथ अभद्रता की। बहन दीप्ति शर्मा का कहरई मोड़ पर मारुति फोरेक्स में फ्लैट है।

आरुषि की बेइमानी व ठगी को देखते हुए बहन ने उसका फ्लैट पर आना-जाना बंद कर दिया था। दीप्ति ने सोसाइटी के सदस्य एवं सिक्योरिटी गार्ड को भी यह बता दिया था कि आरुषि को नहीं आने दें। आरुषि अपना सामान लेने के बहाने 22 अप्रैल 2025 को साजिश के तहत फ्लैट पर पहुंची। ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात व दो से ढाई हजार डॉलर चुराकर ले गई। फ्लैट में दूसरा ताला लगा दिया। जिसकी सीसीटीवी फुटेज उनके पास है। डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखा गया है। पुलिस को निर्देशित किया गया है कि साक्ष्यों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई करें।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |