Indian Army s Valor Shines in Operation Sindoor Against Pakistan जलभराव से निजात दिलाने को शुरू हुई सफाई, Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsIndian Army s Valor Shines in Operation Sindoor Against Pakistan

जलभराव से निजात दिलाने को शुरू हुई सफाई

Fatehpur News - सेना के जवानों की वीरता का मनाया गौरव,निकाली यात्रासेना के जवानों की वीरता का मनाया गौरव,निकाली यात्रासेना के जवानों की वीरता का मनाया गौरव,निकाली यात

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरFri, 23 May 2025 12:55 AM
share Share
Follow Us on
जलभराव से निजात दिलाने को शुरू हुई सफाई

फतेहपुर। सेना के वीर जवानों द्वारा विश्व पटल पर अपनी वीरता की छाप छोड़ते हुए हाल ही में पकिस्तान पर किए जाने वाले हवाई हमले में अपनी ताकत का लोहा मनवाया है। आपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान में अफरा तफरी व डर का माहौल तो बनाया ही साथ ही देश में निर्मित मिसाइलों ने भी अपनी ताकत का परिचय दिया। सेना के जवानों की वीरता को नमन करते हुए भाजपा युवा मोर्चा द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिलाध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा के नेतृत्व में शहर के ज्वालागंज बस स्टाप से निकाली जाने वाली तिरंगा यात्रा स्वतत्रंता संग्राम सेनानी ठा. दरियाव सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर समापन किया गया।

जिलाध्यक्ष ने कहा कि पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा धर्म पूछ कर 28 सुहागिनों के सुहाग उजाड़े थे। जिसके जवाब ने भारतीय सेना द्वारा आपरेशन सिंदूर के माध्यम से पाकिस्तान को थर्राने को मजबूर कर दिया। जिसमें भारत की तीनों सेनाओं ने अपने पराक्रम का परिचय देते हुए पूरी दुनिया को अपनी ताकत से सोचने को विवश कर दिया। भारत माता के जयघोष संग निकलने वाली तिरंगा यात्रा में सेना की वीरगाथा का भी बखान किया गया। इस मौके पर जिला महामंत्री प्रसून तिवारी, ऐश्वर्य सिंह चंदेल, उदय प्रताप सिंह, जय यादव, अंकित साहू, नीलेश मिश्रा, विपिन सेन, इमरान, अफाक अली, सैफ आदि आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।