Facial Recognition to Prevent Financial Irregularities in Gram Panchayats प्रधानों, सचिवों का ‘चेहरा देख पंचायतों में होगा भुगतान, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsFacial Recognition to Prevent Financial Irregularities in Gram Panchayats

प्रधानों, सचिवों का ‘चेहरा देख पंचायतों में होगा भुगतान

Prayagraj News - प्रयागराज में ग्राम पंचायतों में वित्तीय अनियमितता रोकने के लिए भुगतान प्रक्रिया में फेस एप जोड़ा जा रहा है। 1540 पंचायतों में सचिवों और 1200 प्रधानों के चेहरे की पहचान की जा चुकी है। अब भुगतान के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 22 May 2025 07:46 PM
share Share
Follow Us on
प्रधानों, सचिवों का ‘चेहरा देख पंचायतों में होगा भुगतान

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। ग्राम पंचायतों में वित्तीय अनियमितता पर लगाम के लिए एजेंसियों को होने वाला भुगतान अब प्रधानों और सचिवों के चेहरे की पहचान के बाद ही हो सकेगा। इसके लिए पंचायती राज विभाग के भुगतान पोर्टल में अब फेस एप को जोड़ा जा रहा है। इसके तहत अब तक 1540 ग्राम पंचायतों में सभी सचिवों और 1200 प्रधानों के चेहरे की फोटो अपलोड हो गई है। एक-दो दिन में बाकी प्रधानों की फोटो भी अपलोड कर दी जाएगी। आने वाले दिनों में पंचायत सहायकों को भी इसमें जोड़ा जाएगा। अब तक पंचायतों में गेटवे पोर्टल से भुगतान होता था।

सचिव और प्रधान दोनों के डोंगल लगाते थे और सचिव मेकर की आईडी से वाउचर बनाते थे जबकि प्रधान चेकर की आईडी से भुगतान को स्वीकृत करते थे। पहले गेटवे पर लॉगिन करते थे, जबकि दूसरे चरण में ई स्वराज पोर्टल पर जाकर भुगतान किया जाता था। कई बार प्रधान की जगह कोई दूसरा व्यक्ति भी डोंगल लगाकर किसी भी जगह से भुगतान स्वीकृत कर लेता था। इसके कारण तमाम जगह से गलत भुगतान की शिकायत आने लगी। इसे देखते हुए अब भुगतान के लिए पोर्टल में नया फीचर जोड़ा गया है। इसके तहत सबसे पहले पंचायत भवन में जाकर ही फेस एप के जरिए चेहरे की पहचान करानी होगी। इसके बाद गेटवे पोर्टल खुलेगा, जहां से वाउचर बनाए जाएंगे और बाद में ई स्वराज पोर्टल पर भुगतान क्लीयरेंस के लिए भेजा जाएगा। वर्जन सभी 1540 ग्राम पंचायतों में सचिवों का चेहरा अपलोड हो चुका है। प्रधानों का चेहरा भी लगभग अपलोड हो गया है। इसी महीने इसी प्रक्रिया से भुगतान को सुनिश्चित कराया जाएगा। आने वाले दिनों में इस पोर्टल पर पंचायत सहायकों का चेहरा भी अपलोड होगा। तीनों के चेहरे को पहचाने के बाद ही पोर्टल खुलेगा और भुगतान संभव होगा। रवि शंकर द्विवेदी, जिला पंचायती राज अधिकारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।