Farmer ID Creation Delayed in Singhiya Due to Revenue Staff Strike राजस्व कर्मियों के हड़ताल से फार्मर आईडी का कार्य प्रभावित, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsFarmer ID Creation Delayed in Singhiya Due to Revenue Staff Strike

राजस्व कर्मियों के हड़ताल से फार्मर आईडी का कार्य प्रभावित

सिंघिया में कृषि विभाग द्वारा किसानों का फार्मर आईडी बनाने का कार्य चल रहा है। पहले चरण में 2 गांव चिन्हित किए गए थे, अब 25 गांव हो गए हैं। हालांकि, 7 मई से राजस्व कर्मियों की हड़ताल के कारण कार्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरThu, 22 May 2025 07:43 PM
share Share
Follow Us on
राजस्व कर्मियों के हड़ताल से फार्मर आईडी का कार्य प्रभावित

सिंघिया। कृषि विभाग की ओर से इन दिनों प्रखंड के चयनित राजस्व गांवों में किसानों का फार्मर आईडी बनाने का कार्य चल रहा है। प्रथम चरण में मात्र दो गांव हरदिया व वारी को चिन्हित किया गया था। अब इसकी संख्या बढ़कर 25 हो गई है। चिन्हित गांवों के टोले मोहल्ले में शिविर लगाकर विभाग के द्वारा प्रतिनियुक्त कर्मियों व राजस्व कर्मी किसानों का फार्मर आईडी बना रहे थे। लेकिन बीते 7 मई से राजस्व कर्मियों के हड़ताल पर जाने से यह कार्य प्रभावित हो रहा है। अब कृषि कर्मी शिविर में किसानों का सिर्फ ई केवाइसी का काम कर रहे हैं।

बता दें प्रखंड में अब तक 19 राजस्व गांव में मात्र 379 किसानों का फार्मर आईडी बना है जबकि अब तक 1630 किसानों का ई केवाइसी किया गया है। उधर, प्रभारी बीएओ इंद्र कुमार झा ने कहा कि कृषि कर्मियों द्वारा वेरिफिकेशन के बाद किसानों के कागजातों का वेरिफिकेशन राजस्व कर्मचारियों के द्वारा किया जाता है। हड़ताल के कारण किसानों का सिर्फ ई- केवाइसी ही किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।