Fire Erupts in Chhapra Residential Area Chaos Ensues शहर के रिहायशी इलाके में लगी आग , तेज लपटों से मची अफरातफरी, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsFire Erupts in Chhapra Residential Area Chaos Ensues

शहर के रिहायशी इलाके में लगी आग , तेज लपटों से मची अफरातफरी

टाउन थाना क्षेत्र के दहियावां टोला अहीर टोली मोहल्ले की घटना आसपास खड़े मोहल्ले के लोग व फायर ब्रिगेड कर्मी पेज तीन की लीड छपरा, हमारे संवाददाता। शहर के टाउन थाना क्षेत्र

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराThu, 22 May 2025 10:53 PM
share Share
Follow Us on
शहर के रिहायशी इलाके में लगी आग , तेज लपटों से मची अफरातफरी

छपरा, हमारे संवाददाता। शहर के टाउन थाना क्षेत्र के रिहाइशी इलाके दहियावां टोला अहीर टोली मोहल्ले में गुरुवार को करीब 4:00 बजे आग लगने से अफरातफरी मच गयी। उमानाथ दुबे उर्फ मुन्ना बाबा के घर के ऊपरी मंजिल से धुआं निकलने लगा तो आसपास के लोगों ने देखा। देखते-देखते आग की लपटें घर में इतनी बढ़ गयीं कि लोगों में भगदड़ जैसी स्थिति हो गई। मोहल्ले के कुछ लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग नहीं बुझ पायी। फिर फायर सर्विस स्टेशन को फोन किया गया। भगवान बाजार थाने से फायर ब्रिगेड की छोटी गाड़ी मोहल्ले में पहुंची। रास्ता संकीर्ण होने के लेकर आग बुझाने वाले कर्मियों को काफी परेशानी हो रही थी।

पूजा के दीप से आग की चर्चा कुछ लोगों का कहना है कि घर में पूजा के दीप जलाकर रखा गया था । उसी से आग पकड़ ली। उधर परिवार के लोगों का कहना था कि अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। शॉर्ट सर्किट से भी आग पकड़ सकती है। घर में रखे बिछावन, गद्दे व कीमती सामान जलकर खाक हो गये। करीब 2 घंटे के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया गया। अग्निशमन विभाग के सहायक पदाधिकारी सुशील कुमार सिंह ने बताया कि अभी क्या-क्या सामान जला है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाएगी क्योंकि अभी भी जवान आग बुझाने में लगे हुए हैं। -- भीड़ हिंसा में हुई थी जाकिर की हत्या, पुलिस ने माना जाकिर हत्याकांड में पुलिस ने अब तक चार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की व भेजा जेल फरार अभियुक्तों के खिलाफ इश्तिहार चस्पा भी किया जा चुका छपरा, हमारे संवाददाता। एक सप्ताह पूर्व शहर के नगर थाना क्षेत्र के तेलपा मोहल्ले जाकिर कुरैशी हत्याकांड मामले में पुलिस ने माना है कि जाकिर की मौत भीड़ हिंसा में हुई थी । अब मृतक के परिवार को सरकार की ओर से मुआवजा भी मिलेगा। जाकिर हत्याकांड में पुलिस अब तक चार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज चुकी है। फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी भी चल रही है। दल का नेतृत्व एडिशनल एसपी राजकिशोर सिंह खुद कर रहे हैं। मालूम कि इस घटना को लेकर विधि व्यवस्था को देखते हुए मोहल्ले में मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी की भी तैनाती तीन दिनों तक की गई थी। इस कांड में फरार नामजद अभियुक्त के खिलाफ टाउन थाना पुलिस ने इश्तेहार भी चस्पा किया है । जिन आरोपितों के घर पर इश्तेहार चस्पा किया गया उनमें प्रिंस कुमार, अमन कुमार, सुजीत कुमार उर्फ नेपाली और पप्पू कुमार शामिल हैं। पुलिस टीम में टाउन थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संजीव कुमार, सब इंस्पेक्टर और कांड के अनुसंधानकर्ता विभाग कुमारी, सब इंस्पेक्टर शशि भूषण सिंह, सब इंस्पेक्टर दिलीप कुमार व अन्य पुलिस पदाधिकारी और जवान शामिल थे। मालूम हो कि इस मामले में पुलिस टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इस कांड में शामिल अन्य व्यक्तियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी भी चल रही है। सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि हाजिर नहीं होने वाले अभियुक्तों की संपत्ति कुर्की की भी कार्रवाई की जाएगी। मृतक जाकिर कुरैशी खंनुआ मोहल्ला का रहने वाला था। घायल नेहाल कुरैशी के बयान पर टाउन थाना में मामला दर्ज किया गया है। स्पीडी ट्रायल के माध्यम से दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द सजा भी दिलाने की तैयारी चल रही है। मढ़ौरा में चोरी के कम्प्यूटर के एक चोर गिरफ्तार मढ़ौरा। एक संवाददाता मढ़ौरा के ओल्हनपुर स्थित उर्दू मिडिल स्कूल में एक सप्ताह पहले हुई चोरी की घटना का मढ़ौरा पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है। पुलिस ने इस वारदात में चोरी गये सामानों के साथ एक चोर को भी गिरफ्तार किया है। उसे गुरुवार को जेल भेज दिया गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक गत 15 मई को मढ़ौरा थानान्तर्गत ओल्हनपुर उर्दू उत्क्रमित मध्य विद्यालय में कुछ चोरों ने विद्यालय में रखे यूपीएस, मॉनिटर, सीपीयू की चोरी कर ली थी इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने मढ़ौरा थाने में एक लिखित शिकायत की थी। इसके आधार पर मढ़ौरा थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी। अनुसंधान के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर चोरी गए इन सामानों के साथ खखनु मियां उर्फ खजमुद्दीन को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किये गये इस अभियुक्त खखनु मिंया उर्फ खजमुद्दीन मो नशरूद्दीन का पुत्र है जो मढ़ौरा के मिर्जापुर का रहने वाला है। इसके पास से कम्प्यूटर मॉनिटर-05, कम्प्यूटर यूपीएस-05, कम्प्यूटर सीपीयू-04, कम्प्यूटर का की-बोर्ड-05, कम्प्यूटर का माउस-05 की संख्या में शामिल है। इस छापामारी दल में मढ़ौरा के थानाध्यक्ष मुकेश कुमार और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। --

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।