Tejashwi Yadav Criticizes Bihar s Law and Order Situation Claims Police Failing to Control Crime निर्दोष लोगों को थाने लाकर पीटती है पुलिस : तेजस्वी, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsTejashwi Yadav Criticizes Bihar s Law and Order Situation Claims Police Failing to Control Crime

निर्दोष लोगों को थाने लाकर पीटती है पुलिस : तेजस्वी

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार की विधि-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में अपराधियों का राज है और पुलिस निर्दोष लोगों को पकड़कर पीट रही है। तेजस्वी ने सरकार की स्थिति पर भी सवाल...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाThu, 22 May 2025 07:40 PM
share Share
Follow Us on
निर्दोष लोगों को थाने लाकर पीटती है पुलिस : तेजस्वी

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार की विधि-व्यवस्था के मसले पर निशाना साधा है। गुरुवार को पटना में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में अपराधियों का बोलबाला है। लॉ एंड ऑर्डर चौपट हो चुका है। पुलिस अपराधियों को पकड़ नहीं पाती है, निर्दोष लोगों को पकड़ कर थाने लाकर पिटाई करती है। तेजस्वी ने कहा कि बिहार के कई जिलों से ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जहां पुलिस आम लोगों को थाने में बुलाकर पीट रही है। यह मामला अब मानवधिकार तक जाएगा। जैसा रवैया पुलिस स्टेशन में लोगों के साथ हो रहा है हम उसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।

सरकार की हालत ऐसी हो गई है कि चूहे को तो पकड़ पाती नहीं है, वह अपराधियों पर क्या कार्रवाई करेगी। बिहार में चूहे शराब पी जाते हैं। चूहे बांध काट देते हैं। अस्पतालों में मरीजों की उंगली तक चूहे खा जा रहे हैं। एक सवाल के जवाब में तेजस्वी ने कहा कि उनको स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की चुनौती स्वीकार है। वे जगह और समय तय करें, हम बहस के लिए तैयार हैं। विधानसभा में तो वे जवाब नहीं दे पाते हैं और बाहर चुनौती दे रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।