Aadhaar Registration Center Reopens in Singhiya After Two Months दो माह बाद सिंघिया प्रखंड मुख्यालय स्थित आधार केंद्र की सेवा शुरू, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsAadhaar Registration Center Reopens in Singhiya After Two Months

दो माह बाद सिंघिया प्रखंड मुख्यालय स्थित आधार केंद्र की सेवा शुरू

सिंघिया में आधार पंजीकरण केंद्र दो महीने बंद रहने के बाद फिर से खुल गया है। अब लोग आधार पंजीकरण, बायोमेट्रिक अपडेट और मोबाइल नंबर लिंक जैसी सेवाएं प्राप्त कर सकेंगे। बीडीओ विवेक रंजन ने बताया कि यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरThu, 22 May 2025 07:47 PM
share Share
Follow Us on
दो माह बाद सिंघिया प्रखंड मुख्यालय स्थित आधार केंद्र की सेवा शुरू

सिंघिया। प्रखंड मुख्यालय स्थित आधार पंजीकरण केंद्र करीब दो महीने तक बंद रहने के बाद गुरुवार को फिर से सेवा बहाल कर दी गई। लोगों को अब आधार पंजीकरण व इससे संबंधित अन्य कार्यों के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा। प्रखंड क्षेत्र के आमजन अपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ आधार पंजीकरण केन्द्र पर पहुंचकर आधार पंजीकरण, बायोमेट्रिक अपडेट, मोबाइल नंबर लिंक एवं अन्य संबंधित सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं। बीडीओ विवेक रंजन ने बताया कि इस सुविधा के शुरू होने से आम लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि जो लोग अब तक आधार कार्ड नहीं बनवा पाए हैं या इससे संबंधित किसी भी प्रकार के कार्यों के निपटारे के लिए प्रखंड मुख्यालय स्थित आधार पंजीकरण केंद्र पर पहुंच कर अपना कार्य पूर्ण करवा लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।