Weather Changes Impact Health Rise in Seasonal Illnesses in Simdega तेजी से बदल रहे मौसम का असर पड़ रहा है लोगों के स्वास्थ्य पर, Simdega Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsWeather Changes Impact Health Rise in Seasonal Illnesses in Simdega

तेजी से बदल रहे मौसम का असर पड़ रहा है लोगों के स्वास्थ्य पर

सिमडेगा जिले में मौसम में परिवर्तन के कारण मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ गया है। सदर अस्पताल में रोजाना 150 से 200 मरीज पहुंच रहे हैं, जिनमें सर्दी, जुकाम, सिर दर्द और बुखार के मामले अधिक हैं। मच्छरों...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाThu, 22 May 2025 07:47 PM
share Share
Follow Us on
तेजी से बदल रहे मौसम का असर पड़ रहा है लोगों के स्वास्थ्य पर

सिमडेगा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में तेजी से बदल रहे मौसम का असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी दिखना शुरु हो गया है। इन दिनों मौसमी बीमारी के प्रकोप में वृद्धि देखी जा रही है। सदर अस्पताल में अन्य दिनों की अपेक्षा इन दिनों बड़ी संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं। सदर अस्पताल में प्रतिदिन 150 से 200 के बीच मरीज पहुंच रहे है। जिसमें अधिकांश सर्दी,जुकाम, सिर दर्द और बुखार रोग से पीड़ित नजर आ रहे हैं। वहीं मच्छरों के बढ़े प्रकोप ने मलेरिया की भी आशंका उत्पन्न कर दी है। बढ़ी बीमारियों के प्रकोप के कारण अस्पतालों में मरीजों की सख्ंया बढी़ है।

सरकारी अस्पतालों में जहां सुबह से लेकर शाम तक मरीजों का आना जाना जारी है। पर्याप्त मात्रा में है जीवन रक्षक दवाएं: डीएस डीएस डा राजेश कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में ओआरएस घोल सहित अन्य जीवन रक्षक दवाएं उपलब्ध है। उन्होंने गर्मी के मौसम में लोगों को विशेष सर्तकता बरतने की बात कही। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में लगातार पानी पीना चाहिए ताकि शरीर में पानी की मात्रा कम न हो। -

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।