पालिकाध्यक्ष ने टनकपुर के सौदर्यीकरण का निरीक्षण किया
नगरपालिका क्षेत्र में टनकपुर रोड पर मुख्य बाजार में पीडब्लूडी द्वारा डिवाइडरों के दोनों तरफ जाली लगाकर सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है । जिसके प्रथम चरण

खटीमा, संवाददाता। नगरपालिका क्षेत्र में टनकपुर रोड पर मुख्य बाजार में लोनिवि द्वारा डिवाइडरों के दोनों तरफ जाली लगाकर सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है। नगरपालिका चेयरमैन रमेश चंद्र जोशी ‘रामू भैया एवं सभासदों ने मुख्य मार्ग के सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया। विभाग के अधिकारियों को कार्य की गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि शहरी क्षेत्र में जो भी विकास के कार्य कराए जा रहे हैं उनकी गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। यहां पूर्व नगर महामंत्री मनोज वाधवा, सभासद लक्ष्मण भंडारी, शरीक अंसारी, नफीस अंसारी, अभिभावक संघ के अध्यक्ष नीरज रस्तोगी, जिला कार्यकारिणी सदस्य राहुल सक्सेना, छात्र संघ उपाध्यक्ष शुभम पटवा, महामंत्री अर्पित कॉलोनी, नवल वाल्मीकि, अजहर सिद्दीकी, प्रदीप गुप्ता, लक्ष्मण भंडारी, हरीश बत्रा आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।