JDU s Mission 225 Emphasizing Social Media Strategy Ahead of Elections निष्ठा-संकल्प से मिशन 225 को सफल बनाना है: उमेश , Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsJDU s Mission 225 Emphasizing Social Media Strategy Ahead of Elections

निष्ठा-संकल्प से मिशन 225 को सफल बनाना है: उमेश

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने मिशन 225 को सफल बनाने की अपील की। उन्होंने विपक्ष की दुष्प्रचार राजनीति का सामना करने के लिए पार्टी के प्रकोष्ठों के अध्यक्षों की बैठक में सोशल मीडिया की...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाThu, 22 May 2025 07:17 PM
share Share
Follow Us on
निष्ठा-संकल्प से मिशन 225 को सफल बनाना है: उमेश

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि हमें पूरी निष्ठा और संकल्प के साथ मिशन 225 को सफल बनाना है। विपक्ष की राजनीति पूरी तरह दुष्प्रचार पर आधारित है, ऐसे में हमारी जिम्मेदारी है कि सूचना के विभिन्न स्रोतों, सोशल मीडिया पर सक्रिय रहकर तथ्यों को जन-जन तक पहुंचाएं। वे गुरुवार को जदयू दफ्तर में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। प्रदेश कार्यालय में आगामी विधानसभा चुनावों की रणनीति के तहत सोशल मीडिया और आईटी की भूमिका को लेकर पार्टी के सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्षों की बैठक आयोजित की गई थी। राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि हमें सोशल मीडिया के मोर्चे पर भी विपक्ष को करारा जवाब देना है।

विधानपार्षद सह प्रदेश मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने मीडिया, आईटी एवं प्रवक्ताओं के बीच समन्वय स्थापित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सभी प्रकोष्ठों को सोशल मीडिया पर सक्रियता बढ़ाकर विकास कार्यों और पार्टी की नीतियों का प्रभावशाली प्रचार-प्रसार करना होगा। इस अवसर पर विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी चंदन कुमार सिंह, प्रकोष्ठों के संयोजक प्रो. नवीन आर्य चंद्रवंशी, प्रदेश महासचिव सह आईटी सेल संयोजक मनीष कुमार मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।